किशनगंज: बिहार के किशनगंज में शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) ने शिक्षक अभ्यर्थियों के बहाली पर नया ऐलान किया है. इसके तहत उन्होंने कहा कि आने वाले 3-4 माहीने में पौने दो लाख शिक्षकों की बहाली होगी. इसके अलावे विशेष शिक्षक, लाइब्रेरियन और कंप्यूटर ऑपरेटर की भी बंपर बहाली की जाएगी. शिक्षक नियुक्ति पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजद का चुनावी मुद्दा था कि बिहार के दस लाख लोगों को रोजगार देंगे।बिहार सरकार अपने वादे पर कायम है।उन्होंने कहा कि अभी बिहार में पैने दो लाख शिक्षकों की बहाली होनी है,जो पूरे होने में लगभग चार माह लगेंगे।उन्होंने बताया कि तीन से चार महीनों के अंदर माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की बहाली की जाएगी,उसके ठीक कुछ माह के बाद प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों की बहाली पूर्ण की जाएगी।
पढ़ें-Teacher Niyojan:बिहार के शिक्षकों की होगी बंपर बहाली, तीन लाख से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति
"आने वाले 3-4 माहीने में पौने दो लाख शिक्षकों की बहाली होगी. इसके अलावे विशेष शिक्षक, लाइब्रेरियन और कंप्यूटर ऑपरेटर की भी बंपर बहाली की जाएगी. आरजेडी का चुनावी मुद्दा था कि बिहार के दस लाख लोगों को रोजगार देंगे, बिहार सरकार अपने वादे पर कायम है. अभी बिहार में पैने दो लाख शिक्षकों की बहाली होनी है, जो पूरा होने में लगभग चार माह लगेगा."- चंद्र शेखर, शिक्षा मंत्री बिहार
अन्य कई पदों पर बहाली: शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके अलावे विशेष शिक्षक, लाइब्रेरियन और कंप्यूटर ऑपरेटर की बंपर बहाली की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने बिहार टीईटी परीक्षा आयोजन पर कहा कि जब केंद्र सरकार समय-समय पर सिटेट परीक्षा ले रही है तो बिहार टेट की परीक्षा का आयोजन करवाना सरकार जरूरी नहीं समझती है. नियोजित गुरुओं के बीपीएससी परीक्षा विरोध के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियोजित शिक्षकों ने पंद्रह से बीस सालों से स्कूलो में बच्चों को पढ़ाते आ रहे है, उन विषयों में से आयोजित परीक्षा में सवाल पूछा जाएगा तो इनपर शिक्षकों को तकलीफ क्या है. इससे उनकी नौकरी नहीं जायेगी, जो शिक्षक बीपीएससी परीक्षा पास करेंगे उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा मिलेगा जो शिक्षक पास नहीं करेंगे वो दोबारा परीक्षा में बैठकर पास होने का प्रयास करेंगे.
केंद्र सरकार पर जमकर निशाना: बिहार के प्रारंभिक और मध्य सरकारी स्कूलों में सेशन आरंभ हो चुका है लेकिन छात्र-छात्राओं को किताब नसीब नहीं होने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि त्रुटि को जल्द दूर किया जाएगा. पहली बार अप्रैल में शिक्षा विभाग के द्वारा किताब वितरण करने का प्रयोग हुआ था. अब तक सत्तर प्रतिशत छात्रों को पुस्तक प्राप्त हो चुका है, जिन बच्चो को नही मिला है, उसे जल्द उपलब्ध करवाया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में नफरत वाद और भारत के तकदीर का कलंक बनने की तैयारी लोग मजबूती से कर रहे है. देश में तानाशाही थोपने का प्रयास हो रहा है, केंद्र में बैठी सरकार सरकारी उपक्रमों को बेच रही है. इन सभी मुद्दों को लेकर आरजेडी लोगों के बीच जाकर उन्हें जगाने का प्रयास कर रही है.