ETV Bharat / state

पानी और धूप में पड़ी-पड़ी खराब हो रही हैं सैकड़ों ट्राई साइकिल, दिव्यांगों को सहारे का इंतजार - Tricycle

एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी ने कहा कि अगर उन्हें खूले आसमान के नीचे रखा गया है, तो इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

खुले में पड़ी साइकिलें
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 7:26 PM IST

किशनगंज: जिले में विकलांगों को बांटने के लिए आयी ट्राई साइकिल कार्यालय के बाहर पड़ी-पड़ी खराब हो रही हैं, लेकिन उन्हें लाभुकों को नहीं दिया गया. वहीं, ट्राई साइकिल के लिए आवेदन करने वाले विकलांग परेशान घूम रहे हैं.

किशनगंज
सड़ रही ट्राईसाइकिलें

अधिकारियों की लापरवाही

किशनगंज प्रखंड कार्यालय में खुले आसमान में सैकड़ों की संख्या में ट्राईसाइकिल पड़ी है. ये पानी और धूप में खराब हो रही हैं. सरकार की तरफ से मुफ्त में दिव्यांग व्यक्तियों को साइकिल बांटी जानी है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से साइकिलें खराब हो रही है.

खुले में पडीं ट्राईसाइकिल

सुध लेने वाला कोई नहीं

ज़िले के एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि चुनाव के समय जिला प्रशासन ने कैम्प लगाकर सभी जरूरतमंदों को ये साइकिलें बांटी थी, और जो बच गया उन्हें सुरक्षित स्थान पर प्रखंड कार्यालय में रख दिया गया था. अगर उन्हें खूले आसमान के नीचे रखा गया है, तो इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, प्रखंड कार्यालय के अधिकारी रोज उसी रास्ते से जाते है, तो भी कोई ध्यान नहीं देता है.

किशनगंज: जिले में विकलांगों को बांटने के लिए आयी ट्राई साइकिल कार्यालय के बाहर पड़ी-पड़ी खराब हो रही हैं, लेकिन उन्हें लाभुकों को नहीं दिया गया. वहीं, ट्राई साइकिल के लिए आवेदन करने वाले विकलांग परेशान घूम रहे हैं.

किशनगंज
सड़ रही ट्राईसाइकिलें

अधिकारियों की लापरवाही

किशनगंज प्रखंड कार्यालय में खुले आसमान में सैकड़ों की संख्या में ट्राईसाइकिल पड़ी है. ये पानी और धूप में खराब हो रही हैं. सरकार की तरफ से मुफ्त में दिव्यांग व्यक्तियों को साइकिल बांटी जानी है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से साइकिलें खराब हो रही है.

खुले में पडीं ट्राईसाइकिल

सुध लेने वाला कोई नहीं

ज़िले के एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि चुनाव के समय जिला प्रशासन ने कैम्प लगाकर सभी जरूरतमंदों को ये साइकिलें बांटी थी, और जो बच गया उन्हें सुरक्षित स्थान पर प्रखंड कार्यालय में रख दिया गया था. अगर उन्हें खूले आसमान के नीचे रखा गया है, तो इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, प्रखंड कार्यालय के अधिकारी रोज उसी रास्ते से जाते है, तो भी कोई ध्यान नहीं देता है.

Intro:किशनगंज:-किशनगंज मे विकलांको को दी जाने वाली साइकिल खुले आसमान के निचे पड़ी-पड़ी हो रही है खराब,नही है कोई भी सूद लेने वाला।भारी संख्या मे ट्राईसाइकिल पानी और धूप मे हो रहे हैं खराब।


Body:किशनगंज:-किशनगंज मे विकलांको को दी जाने वाली साइकिल खुले आसमान के निचे पड़ी-पड़ी हो रही है खराब,नही है कोई भी सूद लेने वाला।भारी संख्या मे ट्राईसाइकिल पानी और धूप मे हो रहे हैं खराब।

मामला किशनगंज का है जहा पर सरकार की तरफ से मुफ्त मे दी जाने वाली विकलांग व्यक्तियों के लिए साइकिल प्रशासन की लापरवाहि की वजह से खूले आसमान के निचे खराब हो रहे है,किशनगंज प्रखंड कार्यालय मे सैकरो की संख्या मे साइकिल ऐसे ही रखे हुए हैं,प्रती दिन अधिकारी उसी रास्ते से आते जाते है पर कोई भी उस और ध्यान नही देता।किशनगंज मे लगातर पांच दिनो से हो रहे बारिश मे ये साइकिलें सर रही है,इन साइकिलों को अगर अधिकारी जरूरतमंद लोगो मे बाट दे तो उनका भला हो जाता।पर विभाग की उदासीनता की वजह से उस और किसी और की नज़र नही जा रही है।


Conclusion:इस मम्ले पर किशनगंज ज़िले के एसडीओ (शाहनवाज अहमद नियाजी) से पूछने पर बताया की चुनाव के समय जिला प्रशासन ने कैम्प लगाकर सभी जरूरतमंदो को ये साइकिल दिया था,और जो बच गया था उन्हे सुरक्षित स्थान पर प्रखंड कार्यालय किशनगंज मे रख दिया गया था,अगर उन्हे खूले आसमान के निचे रखा गया है और इसके लिए जो भी जिम्मेदार है उन्के खिलाफ शख्त करवाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.