किशनगंज: जिले में विकलांगों को बांटने के लिए आयी ट्राई साइकिल कार्यालय के बाहर पड़ी-पड़ी खराब हो रही हैं, लेकिन उन्हें लाभुकों को नहीं दिया गया. वहीं, ट्राई साइकिल के लिए आवेदन करने वाले विकलांग परेशान घूम रहे हैं.
अधिकारियों की लापरवाही
किशनगंज प्रखंड कार्यालय में खुले आसमान में सैकड़ों की संख्या में ट्राईसाइकिल पड़ी है. ये पानी और धूप में खराब हो रही हैं. सरकार की तरफ से मुफ्त में दिव्यांग व्यक्तियों को साइकिल बांटी जानी है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से साइकिलें खराब हो रही है.
सुध लेने वाला कोई नहीं
ज़िले के एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि चुनाव के समय जिला प्रशासन ने कैम्प लगाकर सभी जरूरतमंदों को ये साइकिलें बांटी थी, और जो बच गया उन्हें सुरक्षित स्थान पर प्रखंड कार्यालय में रख दिया गया था. अगर उन्हें खूले आसमान के नीचे रखा गया है, तो इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, प्रखंड कार्यालय के अधिकारी रोज उसी रास्ते से जाते है, तो भी कोई ध्यान नहीं देता है.