किशनगंज: कोरोना के खिलाफ जंग में जिले के ठाकुरगंज जनकल्याण मंच के सदस्य लगातार लोगों को खाना खिला रहे हैं. वहीं अब सदस्यों ने बेजुबानों की भूख और प्यास मिटाने का भी बीड़ा उठाया है. जगह-जगह उनके खाने-पीने का इंतजाम किया जा रहा है. बीते चार दिन से रोजना जनकल्याण मंच के अन्नपूर्णा रसोई से कुत्तों के बीच भोजन का वितरण किया जा रहा है.
जरूरतमंद लोगों में बांटा राशन
सोमवार की रात मंच के सदस्यों ने क्षेत्र के भीमबालिश चौक, कलकतिया फार्म चौक, रजिस्ट्री ऑफिस, भातढाला चौक, बैंक ऑफ बड़ोदा, गोविंदपूरी, खोपरापट्टी आदि जगहों पर बेजुबान पशुओं को भोजन और पानी पिलाया. बता दें ठाकुरगंज जनकल्याण मंच लॉकडाउन के बीच 5 हजार से ज्यादा जरूरतमंद लोगों के बीच राशन पहुंचा चुकी है.
मास्क और सेनेटाइजर का वितरण
ठाकुरगंज जनकल्याण मंच कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए मास्क, सेनेटाइजर, हैंड ग्लव्स और कई अन्य सुरक्षा के समान बांट चुकी है. साथ ही ठाकुरगंज सरकारी अस्पताल में भी ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर दवाई तक मुहैया करवाया गया है. वहीं रोजना सरकारी कार्यालय से लेकर गांव टोला तक सेनेटाइजेशन का काम भी करा रहे हैं. इसी बीच मानव सेवा के साथ-साथ अब मंच के सदस्य बेजुबान पशुओं की मदद के लिए आगे आए हैं.