किशनगंज: बाढ़ प्रभावितों के पुनर्वास को लेकर जाप संरक्षक पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए पूछा कि बिहार पाकिस्तान या अफगानिस्तान में है क्या? बिहार के प्रति केंन्द्र सरकार को दिलचस्पी क्यों नहीं है?
उपमुख्यमंत्री पर कसा तंज
पप्पू यादव ने कहा कि सीएम बाढ़ प्रभावितों की राहत के लिए सरकार से मांग क्यों नहीं करते हैं. बिहार पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ चुका है. राहत के बगैर कुछ नहीं हो सकता है. पप्पू यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार बाढ़ में डूब रहा है और सुशील मोदी सिनेमा देखकर मनोरंजन करते हैं और बाद में फिर इसे डिजास्टर बताते हैं. बल्कि डिजास्टर ये नेता हैं.
सरकार का नहीं है ध्यान
जाप नेता पप्पू यादव ने कहा कि कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल और खास तौर पर कटिहार, किशनगंज, अररिया और सुपौल सबसे ज्यादा गरीब जिला है. वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि पूरी जिन्दगी लोगों को ऐसे ही गुजारनी पड़ेगी. सरकार को इसपर कभी ध्यान नहीं जाता है.
पीएम मोदी पर तंज
पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में 350 से अधीक जान चली गई. पीएम ने एक भी ट्वीट नहीं किया. 17 दिन बीतने के बाद उनकी संवेदना जागती है. पप्पू यादव ने कहा कि पीएम मोदी असम और अन्य बाढ़ प्रभावित जगहों के लिए पैकेज देते हैं. लेकिन, बिहार में उनका ध्यान नहीं जाता है. बिहार क्या पाकिस्तान और अफगानिस्तान में है क्या?