ETV Bharat / state

पप्पू यादव ने PM मोदी से पूछा- बिहार पाकिस्तान या अफगानिस्तान में है क्या ? - shushil modi

पप्पू यादव ने कहा कि सीएम बाढ़ प्रभावितों की राहत के लिए सरकार से मांग क्यों नहीं करते हैं. बिहार पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ चुका है. राहत के बगैर कुछ नहीं हो सकता.

पप्पू यादव
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 4:18 AM IST

Updated : Jul 27, 2019, 7:05 AM IST

किशनगंज: बाढ़ प्रभावितों के पुनर्वास को लेकर जाप संरक्षक पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए पूछा कि बिहार पाकिस्तान या अफगानिस्तान में है क्या? बिहार के प्रति केंन्द्र सरकार को दिलचस्पी क्यों नहीं है?

उपमुख्यमंत्री पर कसा तंज
पप्पू यादव ने कहा कि सीएम बाढ़ प्रभावितों की राहत के लिए सरकार से मांग क्यों नहीं करते हैं. बिहार पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ चुका है. राहत के बगैर कुछ नहीं हो सकता है. पप्पू यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार बाढ़ में डूब रहा है और सुशील मोदी सिनेमा देखकर मनोरंजन करते हैं और बाद में फिर इसे डिजास्टर बताते हैं. बल्कि डिजास्टर ये नेता हैं.

पप्पू यादव, जाप प्रमुख

सरकार का नहीं है ध्यान
जाप नेता पप्पू यादव ने कहा कि कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल और खास तौर पर कटिहार, किशनगंज, अररिया और सुपौल सबसे ज्यादा गरीब जिला है. वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि पूरी जिन्दगी लोगों को ऐसे ही गुजारनी पड़ेगी. सरकार को इसपर कभी ध्यान नहीं जाता है.

पीएम मोदी पर तंज
पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में 350 से अधीक जान चली गई. पीएम ने एक भी ट्वीट नहीं किया. 17 दिन बीतने के बाद उनकी संवेदना जागती है. पप्पू यादव ने कहा कि पीएम मोदी असम और अन्य बाढ़ प्रभावित जगहों के लिए पैकेज देते हैं. लेकिन, बिहार में उनका ध्यान नहीं जाता है. बिहार क्या पाकिस्तान और अफगानिस्तान में है क्या?

किशनगंज: बाढ़ प्रभावितों के पुनर्वास को लेकर जाप संरक्षक पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए पूछा कि बिहार पाकिस्तान या अफगानिस्तान में है क्या? बिहार के प्रति केंन्द्र सरकार को दिलचस्पी क्यों नहीं है?

उपमुख्यमंत्री पर कसा तंज
पप्पू यादव ने कहा कि सीएम बाढ़ प्रभावितों की राहत के लिए सरकार से मांग क्यों नहीं करते हैं. बिहार पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ चुका है. राहत के बगैर कुछ नहीं हो सकता है. पप्पू यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार बाढ़ में डूब रहा है और सुशील मोदी सिनेमा देखकर मनोरंजन करते हैं और बाद में फिर इसे डिजास्टर बताते हैं. बल्कि डिजास्टर ये नेता हैं.

पप्पू यादव, जाप प्रमुख

सरकार का नहीं है ध्यान
जाप नेता पप्पू यादव ने कहा कि कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल और खास तौर पर कटिहार, किशनगंज, अररिया और सुपौल सबसे ज्यादा गरीब जिला है. वर्तमान स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि पूरी जिन्दगी लोगों को ऐसे ही गुजारनी पड़ेगी. सरकार को इसपर कभी ध्यान नहीं जाता है.

पीएम मोदी पर तंज
पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में 350 से अधीक जान चली गई. पीएम ने एक भी ट्वीट नहीं किया. 17 दिन बीतने के बाद उनकी संवेदना जागती है. पप्पू यादव ने कहा कि पीएम मोदी असम और अन्य बाढ़ प्रभावित जगहों के लिए पैकेज देते हैं. लेकिन, बिहार में उनका ध्यान नहीं जाता है. बिहार क्या पाकिस्तान और अफगानिस्तान में है क्या?

Intro:पप्पू यादव ने बाढ़ को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और दिया विवादित बयान कहां बिहार क्या पाकिस्तान या अफगानिस्तान में है। बिहार के प्रति केंद्र सरकार का दिलचस्पी क्यों नहीं है। और मुख्यमंत्री जी आपने बाढ़ के लिए केंद्र से मदद क्यों नहीं मांगा। क्या किसी की बपौती तो नहीं है। हमारा टैक्स, हमारा अधिकार यह नेता हमें इस तरह नासूर बनाते क्यों है। एक तरफ नेता सिनेमा देखता है इंजॉय करता है उन्हीं के मुंह डिजास्टर निकलता है। डिजास्टर ईश्वर थोड़े हैं, डिजास्टार यह नेता है, ये नेता जैसे डिजास्टर जब तक रहेगा तब तक जो इलाका है हम लोगों का कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल और खास तौर पर कटिहार, किशनगंज, अररिया व सुपौल यह दुनिया का सबसे गरीब इलाका है। और हम मान लिए हैं कि हमको जिंदगी ऐसे जीना है। खरात में जीना है। और हम हर साल जुलाई,अगस्त, सितंबर हमको अरवा चावल का खिचड़ी खाना है और उत्सव मनाना है। यह हमारे लिए खुशी का दिन हो गया है। पप्पू यादव शुक्रवार की देर रात किशनगंज सर्किट हाउस पहुंचे थे और शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करंगे।

बाइटः पप्पू यादव, पूर्व सासंद


Body:पप्पू यादव ने कहा वोट कहां गिरेगा मोदी, बीमार से मरेगा बिहार, वोट कहां गिरेगा मोदी, मजदूर मरेगा बिहार फिर एक ट्वीट के लिए भी तरस जाता है बिहार। 350 मौत के बाद आपकी संवेदना जगती है। लेकिन 450 से ज्यादा मौत बाढ़ में हो चुकी है। 17 दिनों से ज्यादा हो चुके हैं 18 जिले तबाह हो चुके हैं। लोगों के घर में कुछ नहीं है और लगातार नदी हमारे लिए नासूर बनता जा रहा है। मुझे समझ में नहीं आता एक बात अभी तक केंद्र सरकार मुख्यमंत्री से बात नहीं करना वहीं बगल में असम के मुख्यमंत्री से बात कर 4 हजार करोड़ देते हैं।और तो और बगल में बिन बुलाए मेहमान केंद्र सरकार उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पैसा दे आते हैं ।और बिहार क्या पाकिस्तान या अफगानिस्तान में है। अरे मुख्यमंत्री जी फिर आपने क्यों नहीं मांग।


Conclusion:पप्पू यादव ने बताया फरक्का और भीम नगर बैरेज जो हमारी जिंदगी को समाप्त करने की तैयारी कर चुका है। और सारे बांध लगभग 30 साल से ज्यादा उम्र हो चुका है। 5 लाख 35 हजार करोड रुपया हम खर्च कर चुके हैं। नदी और बांध पर हर साल 70 लाख हजार करोड़ रुपया बर्बाद करते हैं। और नेता चुनाव का भी खर्चा, परिवार का भी खर्चा इसी बांध और नदी से निकालते हैं। और 90% जो हमारा राहत है वह हमारे नेता और पदाधिकारी के घर में जाता है। पप्पू यादव ने बताया की हम पीआईएल फाइल करने जा रहे हैं। पूरे मुकम्मल तौर पे। इसी 30 जुलाई के पहले हमारी पीआईएल फाइल होगी और 40 सालों के अंदर जो जो मंत्री रहे हैं उस पर इंक्वायरी सेटअप कीजिए, जो जो पदाधिकारी रहे हैं 302 करिए, बांध जिनके समय पर टूटा है 302 कीजिए, इन लोगों के संपत्ति अटैच कीजिए गरीबों के साथ। और बाढ़ से मुक्ति कब होगा, आजादी कब मिलेगी। वहीं विशेष राज्य, विशेष पैकेज तो अब झुनझुना हो गया बिहार के लिए सिर्फ वोट का औजार बन गया है बिहार के लोग।
Last Updated : Jul 27, 2019, 7:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.