ETV Bharat / state

'लालू यादव की खल रही कमी, पार्टी को हो रहा नुकसान' - oppose of CAA and NPR in bihar

तेजस्वी यादव की प्रतिरोध रैली पर आरजेडी नेता ने कहा कि हम ये आंदोलन पूरे बिहार में कर रहे हैं. यह रैली कोई चुनावी रैली नहीं है. यह रैली सिर्फ काले कानून के खिलाफ में है.

kishanganj
विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 2:27 PM IST

किशनगंज: विधानसभा चुनाव इसी साल होना है. ऐसे में आरजेडी नेताओं को उनके मुखिया लालू यादव की कमी बहुत खल रही है. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने 'ईटीवी भारत' से बातचीत में यह बात कही है कि लालू यादव की कमी खल रही है और उनके नहीं रहने से पार्टी को नुकसान हो रहा है.

'सिर्फ काले कानून के खिलाफ है ये रैली'
विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि तेजस्वी यादव प्रतिरोध रैली की शुरुआत किशनगंज से इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि सीएए के खिलाफ आंदेलन वहां सबसे ज्यादा हुआ है, लेकिन अब हम ये आंदोलन पूरे बिहार में कर रहे हैं. यह रैली कोई चुनावी रैली नहीं है. यह रैली सिर्फ काले कानून के खिलाफ है.

बयान देते विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन

ये भी पढ़ेंः चारा घोटाला: CBI कोर्ट में लालू यादव की हुई पेशी, बयान दर्ज

'जनता को महसूस हो रही कमी'
विधायक ने कहा कि इस रैली के माध्यम से लोगों को एनआरसी, सीएए और एनपीआर के प्रति जागरूक करना है और एनडीए की पोल खोलना है. अख्तरुल इस्लाम शाहनी ने लालू यादव के जेल में होने की बात पर कहा कि अगर आज लालू यादव बाहर होते तो इस कानून को लागू नहीं होने देते. उनकी कमी जनता को महसूस हो रही है और इसका नुकसान आरजेडी पार्टी को हो रहा है.

'आरजेडी किशनगंज से उतारेगी अपना उम्मीदवार'
आरजेडी नेता ने कहा कि लालू यादव के न रहने से हमारे नेता तेजस्वी यादव इस जिम्मेदारी को उठा रहे हैं और तब तक इसके खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे, जब तक काला कानून वापस नहीं लिया जाता. उन्होंने ये भी कहा कि ये रैली कोई चुनावी रैली नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में आरजेडी किशनगंज से अपना उम्मीदवार जरूर उतरेगी.

किशनगंज: विधानसभा चुनाव इसी साल होना है. ऐसे में आरजेडी नेताओं को उनके मुखिया लालू यादव की कमी बहुत खल रही है. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने 'ईटीवी भारत' से बातचीत में यह बात कही है कि लालू यादव की कमी खल रही है और उनके नहीं रहने से पार्टी को नुकसान हो रहा है.

'सिर्फ काले कानून के खिलाफ है ये रैली'
विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि तेजस्वी यादव प्रतिरोध रैली की शुरुआत किशनगंज से इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि सीएए के खिलाफ आंदेलन वहां सबसे ज्यादा हुआ है, लेकिन अब हम ये आंदोलन पूरे बिहार में कर रहे हैं. यह रैली कोई चुनावी रैली नहीं है. यह रैली सिर्फ काले कानून के खिलाफ है.

बयान देते विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन

ये भी पढ़ेंः चारा घोटाला: CBI कोर्ट में लालू यादव की हुई पेशी, बयान दर्ज

'जनता को महसूस हो रही कमी'
विधायक ने कहा कि इस रैली के माध्यम से लोगों को एनआरसी, सीएए और एनपीआर के प्रति जागरूक करना है और एनडीए की पोल खोलना है. अख्तरुल इस्लाम शाहनी ने लालू यादव के जेल में होने की बात पर कहा कि अगर आज लालू यादव बाहर होते तो इस कानून को लागू नहीं होने देते. उनकी कमी जनता को महसूस हो रही है और इसका नुकसान आरजेडी पार्टी को हो रहा है.

'आरजेडी किशनगंज से उतारेगी अपना उम्मीदवार'
आरजेडी नेता ने कहा कि लालू यादव के न रहने से हमारे नेता तेजस्वी यादव इस जिम्मेदारी को उठा रहे हैं और तब तक इसके खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे, जब तक काला कानून वापस नहीं लिया जाता. उन्होंने ये भी कहा कि ये रैली कोई चुनावी रैली नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में आरजेडी किशनगंज से अपना उम्मीदवार जरूर उतरेगी.

Intro:किशनगंज:-राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि लालू यादव की खल रही है कमी,पार्टी को हो रहा है इसका नुकसान।


Body:राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहनी ने कहा कि आज से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रतिरोध रैली की शुरुआत किशनगंज से कर रहे हैं।इस सभा के बारे में "ईटीवी भारत" से विस्तार से बात करते हुए कहा कि ये रैली कोई राजनीति रैली नही है।यह रैली सिर्फ काले कानून के खिलाफ में है,इस रैली के माध्यम से अवाम को NRC, CAA,और NPR के प्रति लोगो को जागरूक करना है और NDA की पोल खोलना हैं।
अख्तरुल इस्लाम शाहनी ने लालू यादव के जेल में होने की बात पर कहा कि अगर आज लालू यादव बाहर होते तो इस कानून को लागू नही होने देते।उनकी कमी जानता को महसूस हो रही है।और इसका नुकसान राजद पार्टी को हो रहा हैं।


Conclusion:राजद नेता ने कहा कि लालू यादव के न रहने से हमारे नेता तेजस्वी यादव इस जिम्मेदारी को उठा रहे हैं।और तब तक इसके खिलाफ आवाज़ उठाते रहेंगे जबतक कला कानून वापस नही लिया जाता।
उन्होंने कहा कि ये रैली कोई चुनावी रैली नहीं है,साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में राजद किशनगंज से अपना उम्मीदवार ज़रूर उतरेगी।

बाइट:-अख्तरुल इस्लाम शाहीन(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, प्रदेशाध्यक्ष सह विधायक, राजद)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.