किशनगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे हैं. किशनगंज से बीजेपी के विधान पार्षद सह एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निर्देशक डॉ. दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस नेता डॉ. जावेद आजाद के बयान का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को लगातार जनता नकार रही है. यही कारण है कि इस पार्टी के लोग बौखला गए हैं.
विधान पार्षद डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि अभी जो पीएम केयर फंड है, वो पहले प्रधानमंत्री आपदा फंड हुआ करता था. जिसमें कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने एक कानून बना दिया था कि पीएम आपदा फंड के पैसे को निकालने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हस्ताक्षर अनिवार्य है. बिना हस्ताक्षर के प्रधानमंत्री आपदा फंड से पैसे नहीं निकाले जा सकते थे.
जनता के लिए है पीएम केयर फंड
विधान पार्षद डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ पीएम आपदा फंड को बंद कर, उसे प्रधानमंत्री केयर फंड कर दिया है. इसका इस्तेमाल करने के लिए किसी भी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष के हस्ताक्षर की जरूरत नहीं है. जनता का पैसा, जनता की भलाई के लिए ही उपयोग किया जा रहा है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि सांसद एक जिम्मेदार व्यक्ति होता है, उसे लोगों को गुमराह नहीं करना चाहिए.
लालू के शासनकाल पर साधा निशाना
बिहार बीजेपी कोषाध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. यही कारण है कि ये लोग जनता को गुमराह तक रहे हैं. लेकिन यहां के लोग पिछले कई सालों से बिहार में विकास देख रहे हैं, ये सब एनडीए सरकार में ही संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि लालू के शासन काल में तो गुंडाराज चलता था. कांग्रेस के लोग भी उनके साथ मिलकर भोल-भाले लोगों को ठगने का काम कर रहे थे.