किशनगंज: कोरोना वायरस को लेकर लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. इसको लेकर एसपी कुमार आशीष ने किशनगंज थाना परिसर में बने सभी भवनों का निरीक्षण किया. साथ ही थानों में साफ-सफाई का भी जायजा लिया.
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर हम लोग पुलिस लाइन और बैरक का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और साफ सफाई का लगातार जायजा लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसी क्रम में किशनगंज थाना और बैरक में जांच की गई.
बता दें कि 20 तारीख से सरकार की ओर से थोड़ी रियायत दी गई है. इस दौरान पुलिस की गश्ती की जा रही है. एसपी ने बताया कि अनावश्यक रूप से वाहन पर चलने वाले लोगों का चालान भी काटा जा रहा है. अभी तक किशनगंज टाउन थाना की ओर से 167 वाहनों से 1 लाख 23 हजार जुर्माना भी वसूला गया और 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
DGP के निर्देश पर बरती गई सख्ती
अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि बिहार के डीजीपी के निर्देशानुसार सभी थानों का निरीक्षण किया जा रहा है. सभी थाना प्रभारियों को कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बरतने के लिए दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है.