किशनगंजः बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने अनंत सिंह के मामले में कहा है कि कानून सबके लिए बराबर है. चाहे वो अनंत सिंह हों या कोई और हो. हमारी सरकार में दोषियों को हमेशा सजा मिली है. उन्हें कभी बक्शा नहीं गया है.
बिहार में सियासत गर्म
दरअसल इन दिनों अनंत सिंह के मामले को लेकर बिहार में सियासत बहुत गर्म है. अनंत सिंह पर प्रशासनिक करवाई के बाद से ही सभी पार्टियां नीतीश कुमार पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं. कई नेताओं का तो ये भी कहना है कि नीतीश कुमार जान बूझकर अनंत सिंह पर करवाई करवा रहे हैं.
'दोषियों का समर्थन हम नहीं करते'
इसी मामले पर बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री राम सेवक सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि अनंत सिंह हों या कोई और कानून सबके लिए बराबर है. अगर वो दोषी हैं तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि जब पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की तो उनके घर से जिंदा कारतूस और हथियार बरामद हुए हैं जो गैर कानूनी है. हम इसका समर्थन बिल्कुल नहीं करते.
-
MLA अनंत सिंह की बढ़ती जा रही मुश्किलें, अब पत्नी पर भी मामला दर्ज
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#AnantSingh #FIR #Mokama #BiharPolice #Bihar https://t.co/GBBcJGp2t8
">MLA अनंत सिंह की बढ़ती जा रही मुश्किलें, अब पत्नी पर भी मामला दर्ज
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 19, 2019
#AnantSingh #FIR #Mokama #BiharPolice #Bihar https://t.co/GBBcJGp2t8MLA अनंत सिंह की बढ़ती जा रही मुश्किलें, अब पत्नी पर भी मामला दर्ज
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 19, 2019
#AnantSingh #FIR #Mokama #BiharPolice #Bihar https://t.co/GBBcJGp2t8
अनंत सिंह की तलाश में पुलिस
मालूम हो कि पिछले दिनों गैर कानूनी हथियार रखने के आरोप में फंसे मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किल काफी बढ़ गई है. बाहुबली विधायक पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. अनंत सिंह पर अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत मामला दर्ज करने के बाद पुलिस विधायक को गिरफ्तार करने पटना स्थित आवास पहुंची थी. लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही बाहुबली फरार हो चुके थे. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.