किशनगंज: एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर टाउन थाना पुलिस ने छापेमारी कर स्मैक के काले कारोबार का भांडाफोड़ किया है. टाउन थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने शहर में कई स्थानों पर छापेमारी की. जिसमें पुलिस को सफलता भी मिली है.
30.49 ग्राम स्मैक बरामद
हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही गिरोह का सरगना फरार हो गया. लेकिन पुलिस रूईधासा निवासी मनबोध झा के बेटे विवेक कुमार को गिरफ्तार करने में सफल रही. तलाशी के दौरान पुलिस ने विवेक के पैंट के पॉकेट से 30 ग्राम 490 मिलीग्राम स्मैक बरामद किया.
गिरोह के खुलास में जुटी पुलिस
गिरफ्तार विवेक से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस गिरोह का खुलासा करने में जुट गई है. जबकि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कांड संख्या 243/20 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि विवेक स्मैक के काले कारोबार में लिप्त था. वह स्मैक का सेवन करने के साथ साथ बेचने का भी काम करता था. साथ ही उसका पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है.