किशनगंज: मंगलवार को दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन पंजाब के चंडीगढ़ से किशनगंज पहुंची. इस पर सीमांचल के अलग-अलग जिलों के 1300 प्रवासी सवार थे. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. स्टेशन पर सभी प्रवासियों की स्क्रीनिंग की गई. फिर संबंधित प्रखंड के क्वांटरीन सेंटर के लिए बसों से रवाना किया गया.
इन जिलों के यात्री थे सवार
श्रमिक स्पेशल ट्रेन में किशनगंज जिले के अलावे अररिया, पूर्णिया और कटिहार सहित अन्य जिलों के प्रवासी शामिल थे. ट्रेन स्टेशन पहुंचते ही सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ एक-एक कर ट्रेन से उतारा गया. उनके सामानों को सैनिटाइज किया गया. फिर स्क्रीनिंग के बाद सभी को खाना दिया गया. इस दौरान स्टेशन पर डीएम और एसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
सभी की हुई स्कीनिंग
स्टेशन पर मजदूरों का मेडिकल जांच कर रही स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि यहां सभी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया गया. उसके बाद उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया. इस दौरान जिसका टेंपरेचर अधिक पाया गया उसे सीएजी के पास भेज दिया गया. फिर उसे आइसोलेट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि सभी प्रवासियों को मास्क और सैनिटाइजर दिए गए.
बुधवार को आएगी तीसरी ट्रेन
स्टेशन पर मौजूद डीएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि सोमवार दोपहर 3 बजे चंडीगढ़ से ट्रेन खुली थी. जो मंगलवार शाम किशनगंज पहुंची. जिसमें किशनगंज जिले के 300 लोग सहित कुल 1300 लोग सवार थे. उन्होंने कहा कि तीसरी श्रमिक ट्रेन की बुधवार को यहां पहुंचने की संभावना है.