किशनगंज: कोरोना मरीज मिलने के बाद से किशनगंज शहरी क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. लेकिन हाल में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने के बाद प्रसाशन ने कुछ छुट दी है. प्रशासन ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने एटीएम में बैंक को खोल कर पैसे डाल सकते हैं. साथ ही बैंक के अन्दर अपना कार्य कर सकते हैं. लेकिन बैंक में अभी ग्राहकों के आने पर पाबंदी है.
दुकानों को खोलने का आदेश
किशनगंज शहरी क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद तीन किलोमीटर के एरिया को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. सभी तरह की दुकानें और बैंक भी बंद रखने के आदेश दिये गए थे. साथ ही किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी. जरूरत के समान लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा था. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही थी. लेकिन जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया में रहने वाले लोगों को राहत देते हुए मंगलवार से राशन और दवा की दुकानों को खोलने का आदेश दिया है.
एटीएम को भी खोलने का आदेश
इसकी जानकारी देते हुए किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मंगलवार से सुबह 6 बजे से 10 बजे और शाम 4 बजे से 6 बजे तक राशन की दुकानें खोली जाएंगी. वहीं दवा दुकान सुबह 6 से 11 और शाम 4 से 7 बजे तक खुली रहेंगी. साथ ही ज्यादा जरुरी काम होने पर लोग अपने घरों से निकल सकते हैं. सभी बैंकों के एटीएम को भी खोलने का आदेश दिया गया है.