किशनगंज: जिले में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने पत्रकार सम्मेलन कर बताया कि बंगाल के कूचबिहार से लेकर नन्दीग्राम तक भाजपा ही भजपा होगी. उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि बंगाल से अब दीदी जा रही है और बंगाल मं बीजेपी आ रही है. सैयद शाहनवाज ने कहा कि दीदी अब पेंटिंग बनाएगी और बंगाल में भाजपा नए रंग भेरगी. उन्होंने कहा कि बंगाल में हम 200 से अधिक सीटों के संग सत्ता में आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: 'अब तो पेंटिंग बनाएं दीदी, बंगाल में BJP की बनने जा रही सरकार'
'अब दीदी बस पेंटिंग बनाएंगी'
बंगाल चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दीदी अब आराम करेगी, पैर में चोट लगी है, अब दीदी पेंटिंग बनाएगी. आपको बता दें कि बिहार सरकार के मंत्री बंगाल के अगले चरणों के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को रवाना हो रहे है. बंगाल जाने से पहले वे किशनगंज के खगड़ा स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहहे थे. इसी दौरान उन्होंने दावा किया कि बंगाल में भाजपा को 200 से अधिक सीटों के संग सत्ता पर काबिज होने जा रही है. उन्होंने कहा कि बंगाल में हर तरफ भाजपा ही भाजपा है.
कोरोना से निपटने का हर प्रयास कर रही है बिहार सरकार
वही बिहार में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिहार सरकार 24 घंटे सातों दिन लगातार कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखे हुए है. बिहार में कोरोना से लड़ाई कैसे लड़ी जाए उसके लिए बिहार सरकार मजबूती से काम कर रही है. मंत्री ने कहा लोगों से अपील की कि वे मास्क लगाए, जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले और समाजिक दूरी का पालन करें. इस कोरोना वायरस की लड़ाई में जो खुद को बचायेगा वहीं बचेगा.
जूट मिल के सवाल पर बचते दिखे मंत्री
वहीं किशनगंज में 2001 में खुद के द्वारा शिलान्यास किए गए जुट मिल के नही खुलने की बात को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो बीजेपी नेता सवालों से बचते हुए नज़र आएं. उन्होंने कहा कि अभी बंगाल चुनाव प्रचार में जा रहे हैं. ऑफिसली जिस दिन किशनगंज आऊंगा उस दिन बड़ी खबर लेकर आऊंगा.