किशनगंज : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सीमावर्ती किशनगंज में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा में किसी तरह की कोइ चूक ना हो इसको लेकर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सभी धर्मशाला, होटल, लॉज इन सब जगह पर भी छापेमारी की जा रही है. जिले के 11 थाने नेपाल के साथ और तीन थाने बंगाल के साथ बॉर्डर साझा करते हैं. इन सभी सीमावर्ती थाना क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा की पुख्ता तैयारियों के मद्देनजर पूरी तरह से चेकिंग की जा रही है. लगातार वाहन चेकिंग भी की जा रही है. सीमावर्ती नेपाल पुलिस और बंगाल पुलिस से भी सहयोग स्थापित करके सीमावर्ती इलाकों मे जो भी चेक पोस्ट है उसको दुरुस्त किया गया है. इसके अलावा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं.
नेपाल और बंगाल पुलिस के साथ एसएसबी भी अलर्ट
एसपी ने बताया की किशनगंज के सीमावर्ती जो 11 थाने नेपाल और 3 थाने बंगाल के साथ हैं. वहां भी हमारी बीओपी भी है. एसएसबी को भी अलर्ट किया गया है. उनके साथ साझा बैठक भी की गई है. 26 जनवरी को लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है.