ETV Bharat / state

सील किये गये किशनगंज कस्टम ऑफिस को प्रशासन की मौजूदगी में खोला गया, तलाशी के दौरान नहीं मिली शराब

शराब तस्करी में संलिप्त होने के मामले में बीते शुक्रवार को सील किये गये कस्टम ऑफिस को रविवार को प्रशासन की मौजूदगी में खोला गया. हांलाकि तलाशी के दौरान शराब की बरामदगी नहीं हो सकी है.

सील किशनगंज कस्टम ऑफिस को प्रशासन की मौजूदगी में खोला गया
सील किशनगंज कस्टम ऑफिस को प्रशासन की मौजूदगी में खोला गया
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 9:43 PM IST

किशनगंज: बिहार के किशनगंज (Kishanganj) जिले में कस्टम कार्यालय में बीते शुक्रवार को हुई छापेमारी और वहां मौजूद अधिकारी कर्मी के फरार होने के बाद ऑफिस (Customs Department) को सील कर दिया गया था. जिसे रविवार को फारबिसगंज से आये कस्टम कमिश्नर एवं वरीय अधिकारी के मौजूदगी में खोला गया. वहीं खोले गए कमरों की तलाशी ली गई लेकिन किसी भी कमरों से शराब की बरामदगी नहीं हो पाई. बता दें कि कस्टम विभाग के कर्मियों के शराब तस्करी में शामिल की सूचना पर ये कार्रवाई की गई थी.

ये भी पढ़ें : यह भी पढ़ें - बिहार में जहरीली शराब से कब तक होती रहेंगी मौतें? आज भी सवालों के घेरे में शराबबंदी

वहीं तलाश अभियान के दौरान मौजूद एसडीएम ने बताया कि बीते दिनों शराब के कारोबार में विभाग के कर्मी की संलिप्तता की शिकायत पर छापेमारी की गई थी. जिस दौरान मौजूद सभी अधिकारी व कर्मी फरार हो गए थे. सिर्फ एक कांस्टेबल और ड्राइवर की गिरफ़्तारी हुई थी जिसकी जांच चल रही है.

देखें वीडियो

वहीं मौके पर मौजूद एसडीपीओ ने बताया गिरफ्तार कस्टम कर्मीयों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. छोटे- बड़े जिन कर्मियों की संलिप्तता सामने आयेगी उनपर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान फारबिसगंज से आए कस्टम के वरीय अधिकारी के सामने ताला खोला गया है. वहीं कस्टम कमिश्नर ने बताया अभी भी इंस्पेक्टर व कर्मी फरार हैं. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि पूरा मामला किशनगंज कस्टम विभाग से जुड़ा है. जहां बीते शुक्रवार को एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने कस्टम हवलदार के आवास और कस्टम ऑफिस में छापेमारी की गई थी. इस दौरान पुलिस ने आवास के पीछे से विदेशी शराब बरामद किया. साथ ही कस्टम के एक हवलदार और चालक को गिरफ्तार की गई थी. इस इस दौरान कस्टम ऑफिस में मौजूद कर्मचारी और अधिकारी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने कस्टम ऑफिस को सील कर दिया था. जिसे आज खोला गया है.

इसे भी पढ़ें : किशनगंज: पुलिस ने कस्टम ऑफिस में की छापेमारी, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 2 गिरफ्तार

किशनगंज: बिहार के किशनगंज (Kishanganj) जिले में कस्टम कार्यालय में बीते शुक्रवार को हुई छापेमारी और वहां मौजूद अधिकारी कर्मी के फरार होने के बाद ऑफिस (Customs Department) को सील कर दिया गया था. जिसे रविवार को फारबिसगंज से आये कस्टम कमिश्नर एवं वरीय अधिकारी के मौजूदगी में खोला गया. वहीं खोले गए कमरों की तलाशी ली गई लेकिन किसी भी कमरों से शराब की बरामदगी नहीं हो पाई. बता दें कि कस्टम विभाग के कर्मियों के शराब तस्करी में शामिल की सूचना पर ये कार्रवाई की गई थी.

ये भी पढ़ें : यह भी पढ़ें - बिहार में जहरीली शराब से कब तक होती रहेंगी मौतें? आज भी सवालों के घेरे में शराबबंदी

वहीं तलाश अभियान के दौरान मौजूद एसडीएम ने बताया कि बीते दिनों शराब के कारोबार में विभाग के कर्मी की संलिप्तता की शिकायत पर छापेमारी की गई थी. जिस दौरान मौजूद सभी अधिकारी व कर्मी फरार हो गए थे. सिर्फ एक कांस्टेबल और ड्राइवर की गिरफ़्तारी हुई थी जिसकी जांच चल रही है.

देखें वीडियो

वहीं मौके पर मौजूद एसडीपीओ ने बताया गिरफ्तार कस्टम कर्मीयों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. छोटे- बड़े जिन कर्मियों की संलिप्तता सामने आयेगी उनपर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान फारबिसगंज से आए कस्टम के वरीय अधिकारी के सामने ताला खोला गया है. वहीं कस्टम कमिश्नर ने बताया अभी भी इंस्पेक्टर व कर्मी फरार हैं. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि पूरा मामला किशनगंज कस्टम विभाग से जुड़ा है. जहां बीते शुक्रवार को एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने कस्टम हवलदार के आवास और कस्टम ऑफिस में छापेमारी की गई थी. इस दौरान पुलिस ने आवास के पीछे से विदेशी शराब बरामद किया. साथ ही कस्टम के एक हवलदार और चालक को गिरफ्तार की गई थी. इस इस दौरान कस्टम ऑफिस में मौजूद कर्मचारी और अधिकारी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने कस्टम ऑफिस को सील कर दिया था. जिसे आज खोला गया है.

इसे भी पढ़ें : किशनगंज: पुलिस ने कस्टम ऑफिस में की छापेमारी, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 2 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.