किशनगंज: मुख्यालय के निर्देश पर टाउन थाना पुलिस ने कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शहर में रोको-टोको अभियान चलाया. गुरुवार को टाउन थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न चौक-चौराहों पर बिना मास्क और हेमलेट पहने बाइक चलाने वाले चालकों को जमकर फटकार लगायी.
वाहनों के कागजात की जांच
रोको-टोको अभियान के तहत पुलिस के निशाने पर वैसे बाइक चालक ही रहे, जो बिना हेमलेट और मास्क के ही घूम रहे थे. इसके अलावे पुलिस ने कागजातों की जांच भी की. जांच में त्रुटि पाये जाने वाले बाइक को जब्त कर टाउन थाना भेज दिया गया है. पुलिस ने दुपहिया वाहनों के साथ ही यात्री वाहनों की भी जांच की.
पेट्रोल पंप का निरीक्षण
इस दौरान वाहनों में मानक से अधिक यात्री तो नहीं बैठे, इसकी भी जांच की गई. साथ ही उन्हें मास्क और सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह दी गई. थानाध्यक्ष ने शहर के पेट्रोल पंप का भी निरीक्षण किया. बिना मास्क और हेलमेट के पेट्रोल लेने के लिए पंप पर पहुंचे बाइक चालकों को फटकार लगायी गई.
रोको-टोको अभियान की शुरुआत
थानाध्यक्ष के निर्देश के बाद पंप संचालक नियम का कड़ाई से पालन करने में जुट गए हैं. पुलिस के सख्त निर्देश ने बाइक चालकों की मुश्किलें बढ़ा दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लोगों की रक्षा के लिए एसपी के निर्देश पर रोको-टोको अभियान की शुरुआत की गई है.