किशनगंज: बिहार के किशनगंज राष्ट्रीय राजमर्ग (Road Accident in Kishanganj) पर खड़ी यात्री बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बस पर सवार दर्जनों यात्री जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बस सिवान से सिल्लीगुड़ी जा रही थी. उसमें 35 यात्री सवार थे. हालांकि दुर्घटना में भारी क्षति नहीं हुई है. हादसे के बाद ट्रक चालक और खालसी मौके से फरार हैं.
ये भी पढ़ें- सुपौल में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, 32 यात्री जख्मी.. खलासी की मौत
सड़क हादसे में बस यात्री घायल: किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग 27 की घटना बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज समाहरणालय के नजदीक राष्ट्रीय राज मार्ग 27 पर खड़ी बस में ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी. बस पर सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए. जख्मी यात्रियों का इलाज सदर अस्पताल किशनगंज में चल रहा है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क किनारे बने रेलिंग को तोड़ते हुए बस सर्विस रोड पर आ गिरी.
खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर: जानकारी के अनुसार शर्मा ट्रैवल्स की एक यात्री बस सिवान से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रही थी. इसमें 35 यात्री सवार थे. उसी दौरान किशनगंज समाहरणालय के समीप एनएच 27 पर बस खड़ी थी. कुछ यात्री बाहर निकाले थे, तभी पीछे से ट्रक ने बस में जोरदार ठोकर मार दी.
NH पर सड़क हादसा: बस दुर्घटनाग्रस्त होकर एन एच 27 सड़क की रेलिंग तोड़कर लगभग आठ फिट नीचे सर्विस रोड पर जा गिरी. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जबकि ट्रक के चालक और खालसी मौके से फरार हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार से बंगाल जा रही बस धनबाद में दुर्घटनाग्रस्त, 30-35 यात्री घायल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP