किशनगंज: बिहार के किशनगंज (Road Accident In Kishanganj) जिले में तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे से 30 फीट नीचे खाई में गिर गई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गये. हादसे में कार पर सवार 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी को कार से निकालकर पीएचसी में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें : मधुबनीः गड्ढे में पलटी कार, दबकर चालक की मौत
घटना नेशनल हाइवे 327 ई के बहादुरगंज ताराबाड़ी पुल के पास की है. जानकारी के मुताबिक कार पर सवार सभी पांच लोग वैशाली से दार्जिलिंग घूमने जा रहे थे. इसी दौरान ताराबाड़ी पुल के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. कार पलटी खाते हुए सड़क से करीब 30 फिट नीचे गिर गई. हादसे में 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं.
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कार में कुल 5 लोग सवार थे. जहां सभी यात्रियों को गंभीर चोटें आयी हैं. सभी लोगों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां सभी घायलों की हालत नाजुक बताया जा रही है. कार में सवार सभी यात्री वैशाली जिले के बताया जा रहे हैं. वहीं घटना की सूचना के बाद किशनगंज पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें : डिप्टी सीएम के काफिले से लौट रही पुलिस वैन पलटी, 7 पुलिसकर्मी घायल