किशनगंज: बिहार के किशनगंज से आरजेडी विधायक इजहार असफी (RJD MLA Izhar Asfi) के बयान से बिहार की सियासत का पारा एक बार फिर गरमाता दिख रहा है. असफी ने कहा कि बिहार के लोग चाहते हैं कि डिप्टी सीएम तेजस्वी राज्य के मुख्यमंत्री (Tejashwi Yadav will became CM) बनें. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राज्य के अधिकांश नेता भी इसके लिए तैयार हैं. कुछ औपचारिकताएं हैं, जिन्हें पूरा करना जरूरी है. शायद इसमें एक या दो महीने लगेंगे, लेकिन तेजस्वी यादव वास्तव में बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.
ये भी पढ़ें: 'टाइम आने दीजिए तेजस्वी बनेंगे सीएम', लालू यादव का बड़ा बयान
"बिहार के लोग इसे चाहते हैं और मुझे लगता है कि राज्य के अधिकांश नेता इसके लिए तैयार हैं, लेकिन कुछ औपचारिकताएं हैं. शायद इसमें एक या दो महीने लगेंगे लेकिन तेजस्वी यादव वास्तव में बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे"- इजहार असफी, आरजेडी विधायक, किशनगंज
'तेजस्वी यादव जल्द बिहार के सीएम बनेंगे': दरअसल, इजहार असफी ने यह दावा तब किया है, जब कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि जेडीयू के विधायक अब सुरक्षित आश्रय ढूंढने में जुटे हैं, जब से जेडीयू के आरजेडी में विलय की चर्चा चली है. अधिकांश विधायक पार्टी छोड़ने का मन बना चुके हैं. इसी के बाद विधायक इजहार असफी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जल्द ही तेजस्वी यादव बिहार की बागडोर संभालेंगे.
मुझे सीएम बनने की हड़बड़ी नहीं- तेजस्वी: हालांकि तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों साफ कर दिया था कि उनको कोई हड़बड़ी नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के 2023 में सीएम बनने वाले बयान पर कहा था, ''ऐसी कोई बात नहीं है. हमारी सरकार बहुत बढ़िया ढ़ंग से चल रही है. कुछ बयान इधर से उधर आते रहते हैं. इस तरह के बयानों से लोगों को बचना चाहिए. हमारी कोई लालसा नहीं है, कुछ बनने की. हमें कोई हड़बड़ी नहीं है. नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता हैं और बिहार के मुख्यमंत्री हैं. ये सवाल आना ही नहीं चाहिए कि कौन कब मुख्यमंत्री बनेगा. वह मुख्यमंत्री हैं और उनके नेतृत्व में हम बखूबी काम कर रहे हैं.''
ये भी पढ़ें: जगदानंद के CM वाले बयान पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'मुझे कोई हड़बड़ी नहीं है'