ETV Bharat / state

किशनगंज: SSB की छापेमारी में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, 2 फरार - 1 अपराधी गिरफ्तार

किशनगंज में सशस्त्र सीमा बल की 19वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना पर ठाकुरगंज के ढिबड़ीपाड़ा मोहल्ले में छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद हुए हैं.

SSB raids
एसएसबी ने की छापेमारी
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 1:09 PM IST

किशनगंज: जिले के ठाकुरगंज में एसएसबी ने छापेमारी कर कटिहार के एक अपराधी को हथियार और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य अपराधी मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार अपराधी नूर इस्लाम कटिहार जिले के बारसोई का रहना वाला बताया जा रहा है. किशगनंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र दामल बाड़ी में उसका ससुराल है.

ठाकुरगंज क्षेत्र में हथियारों की सप्लाई
एसएसबी 19वीं बटालियन के जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि ठाकुरगंज क्षेत्र में हथियारों की सप्लाई होने वाली है. जिसके आधार पर एसएसबी ने जाल बिछाया और तस्करों का इंतजार करने लगे. इसी दौरान शनिवार की देर शाम को ठाकुरगंज के वार्ड संख्या 12 स्थित ढिबड़ीपाड़ा में एसएसबी जवानों ने एक युवक को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपित नूर इस्लाम ने पहले खुद को निर्दोष बताते हुए फंसाए जाने की बात कही. उसने कहा कि वह भोज खाने आया था और किसी ने साजिश के तहत फंसा उसे दिया है.

अपराधी हुआ गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी से जब एसएसबी ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना सही नाम और पता बताया. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान दो अन्य अपराधी को भागते देखा है. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए थे. पकड़े गए अपराधी ने पूछताछ के दौरान आर्म्स तस्करी को लेकर कई जानकारी दी. मामले की तहकीकात करने के बाद एसएसबी ने गिरफ्तार अपराधी को ठाकुरगंज थाने की पुलिस को सौंप दिया.

किशनगंज: जिले के ठाकुरगंज में एसएसबी ने छापेमारी कर कटिहार के एक अपराधी को हथियार और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य अपराधी मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार अपराधी नूर इस्लाम कटिहार जिले के बारसोई का रहना वाला बताया जा रहा है. किशगनंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र दामल बाड़ी में उसका ससुराल है.

ठाकुरगंज क्षेत्र में हथियारों की सप्लाई
एसएसबी 19वीं बटालियन के जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि ठाकुरगंज क्षेत्र में हथियारों की सप्लाई होने वाली है. जिसके आधार पर एसएसबी ने जाल बिछाया और तस्करों का इंतजार करने लगे. इसी दौरान शनिवार की देर शाम को ठाकुरगंज के वार्ड संख्या 12 स्थित ढिबड़ीपाड़ा में एसएसबी जवानों ने एक युवक को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपित नूर इस्लाम ने पहले खुद को निर्दोष बताते हुए फंसाए जाने की बात कही. उसने कहा कि वह भोज खाने आया था और किसी ने साजिश के तहत फंसा उसे दिया है.

अपराधी हुआ गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी से जब एसएसबी ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना सही नाम और पता बताया. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान दो अन्य अपराधी को भागते देखा है. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए थे. पकड़े गए अपराधी ने पूछताछ के दौरान आर्म्स तस्करी को लेकर कई जानकारी दी. मामले की तहकीकात करने के बाद एसएसबी ने गिरफ्तार अपराधी को ठाकुरगंज थाने की पुलिस को सौंप दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.