किशनगंज: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है. इस महामारी से बचाने के लिए कोरोना योद्धा दिन- रात कार्य कर रहे हैं. इसको लेकर जिले के लोगों ने स्वास्थ्य कर्मी, प्राशासनिक कर्मी, पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर अभिवादन किया. उनको सम्मान दिया.
जिले के पोठिया प्रखंड मुख्यालय में कोरोना संक्रमण से बचाव और लॉकडाउन का पालन कराने में जुटे स्वास्थ्य कर्मी, प्राशासनिक कर्मी और पुलिस कर्मियों को स्थानीय लोगों ने अभिवादन किया. पोठिया बाजार स्थित सभी दुकानदार और स्थानीय लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोरोना योद्धाओं पर पुष्प की वर्षा की. लोगों ने कोरोना योद्धाओ को गुलाब का फूल देकर उनके हौसले को बुलंद किया.
'दिन रात हम लोगों की सुरक्षा में लगे हैं'
स्थानीय लोगों ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को रोकने में प्रशासन के लोग दिन रात लगे हुए हैं. इस पूरे क्षेत्र के सभी लोग प्रशासनिक आदेश का पालन कर रहे हैं. जिस तरह से कोरोना के इन योद्धाओं ने इस महामारी मे अपना परवाह नहीं कर दिन रात हम लोंगो की सुरक्षा में लगे हैं. प्रशासन के इन योद्धाओं को हम लोग सलाम करते हैं. इनके सहयोग के लिए हम लोग हर संभव सहयोग करेंगे.