किशनगंजः जिले में अयोध्या स्थित रामलला के भव्य मंदिर शिलान्यास को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला. तो वहीं, दूसरी ओर गंगा यमुनी तहजीब की मिसाल भी सामने आई. राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हुए.
कोरोना के कारण श्रद्धालु अयोध्या नहीं जा पाए. इसलिए बीजेपी युवा मोर्चा, बजरंग दल, आरएसएस, सहित राम भक्तों ने शहर के गांधी चौक पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. साथ ही शहर के सभी मंदिरों और चौक-चौराहो पर लाउडस्पीकर बजाया गया. इस कारण पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.
किशनगंज आए थे आडवाणी
बता दें कि राम मंदिर निर्माण को लेकर 90 के दशक में पूरे देश के साथ किशनगंज में भी आवाज बुलंद हुआ था. उस समय के आंदोलन के दौरान किशनगंज में लालकृष्ण आडवाणी आये थे और युवाओं को राम मंदिर निर्माण के आंदोलन को लेकर हुंकार भरा था. उस समय काफी तादीद में यहां से लोग आंदोलन में शामिल हुए थे. आंदोलनकारी और बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश्वर बैद्य ने बताया कि काफी दिनों तक उन लोगों को जेल मे रहना पड़ा था, लेकिन आज सपना पूरा हो गया है.