किशनगंज: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों के बीच किशनगंज जिला वासियों के लिए अच्छी खबर है. यहां पहला कोविड-19 का पॉजिटिव मरीज ठीक हो गया है. उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रूरल हॉस्पिटल से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.
कोरोना बीमारी से स्वस्थ हुए रेलवे कर्मचारी मरीज को डिस्चार्ज करते समय डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश, भाजपा विधान पार्षद सह निर्देशक मेडिकल कॉलेज डॉक्टर दिलीप कुमार जयसवाल सहित हॉस्पिटल के डॉक्टर और कर्मचारी ने ताली बजाकर मरीज की हौसला अफजाई करते नजर आए.
जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील
भाजपा विधान पार्षद सह निर्देशक एमजीएम मेडिकल कॉलेज डॉ. दिलीप कुमार जयसवाल ने बताया कि किशनगंज जिला काफी सौभाग्यशाली है, जो हमारे जिला अधिकारी है. वह डॉक्टर भी हैं और एडमिनिस्ट्रेटर भी हैं. उसका फायदा सबसे ज्यादा जिला को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर यहां तकनीकी रूप से काफी अच्छा काम हो रहा है. साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग करें और कोरोना को लेकर सरकार ने जो निर्देश दिए हैं. उसका पालन करना है.
मेडिकल कॉलेज के निर्देशक और विधान पार्षद डॉ. जायसवाल ने बताया कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं. कई और मरीजों के 8 दिन पूरे हो चुके हैं और हम लोग 2 दिन बाद फिर इसकी सेंपलिंग करेंगे. अगर इनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है. तो इनको भी इसी तरह विदा किया जाएगा.
घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत
बता दें कि पहला केस जिले के किशनगंज शहर के रेलवे कॉलोनी से आया था. इसके स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. करीब 11 दिनों तक भर्ती रहने के बाद सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और पॉजिटिव मरीज को 14 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गयी है.