ETV Bharat / state

किशनगंज: कोरोना को मात देकर 11 दिन बाद घर लौटा मरीज, डीएम ने ताली बजाकर किया विदा

किशनगंज कोरोना वायरस से पीड़ित 1 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए है. करीब 11 दिनों तक भर्ती रहने के बाद अस्पताल से उसे डिस्चार्ज कर दिया है. साथ ही पॉजिटिव मरीज को 14 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है.

author img

By

Published : May 18, 2020, 7:47 AM IST

Updated : May 18, 2020, 9:43 AM IST

Corona Patient
Corona Patient

किशनगंज: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों के बीच किशनगंज जिला वासियों के लिए अच्छी खबर है. यहां पहला कोविड-19 का पॉजिटिव मरीज ठीक हो गया है. उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रूरल हॉस्पिटल से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.

Corona in Kishanganj
घर जाते मरीज

कोरोना बीमारी से स्वस्थ हुए रेलवे कर्मचारी मरीज को डिस्चार्ज करते समय डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश, भाजपा विधान पार्षद सह निर्देशक मेडिकल कॉलेज डॉक्टर दिलीप कुमार जयसवाल सहित हॉस्पिटल के डॉक्टर और कर्मचारी ने ताली बजाकर मरीज की हौसला अफजाई करते नजर आए.

Kishanganj
कोरोना को मात देकर घर लौटते मरीज

जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील
भाजपा विधान पार्षद सह निर्देशक एमजीएम मेडिकल कॉलेज डॉ. दिलीप कुमार जयसवाल ने बताया कि किशनगंज जिला काफी सौभाग्यशाली है, जो हमारे जिला अधिकारी है. वह डॉक्टर भी हैं और एडमिनिस्ट्रेटर भी हैं. उसका फायदा सबसे ज्यादा जिला को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर यहां तकनीकी रूप से काफी अच्छा काम हो रहा है. साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग करें और कोरोना को लेकर सरकार ने जो निर्देश दिए हैं. उसका पालन करना है.

मेडिकल कॉलेज के निर्देशक और विधान पार्षद डॉ. जायसवाल ने बताया कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं. कई और मरीजों के 8 दिन पूरे हो चुके हैं और हम लोग 2 दिन बाद फिर इसकी सेंपलिंग करेंगे. अगर इनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है. तो इनको भी इसी तरह विदा किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत
बता दें कि पहला केस जिले के किशनगंज शहर के रेलवे कॉलोनी से आया था. इसके स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. करीब 11 दिनों तक भर्ती रहने के बाद सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और पॉजिटिव मरीज को 14 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गयी है.

किशनगंज: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों के बीच किशनगंज जिला वासियों के लिए अच्छी खबर है. यहां पहला कोविड-19 का पॉजिटिव मरीज ठीक हो गया है. उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रूरल हॉस्पिटल से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.

Corona in Kishanganj
घर जाते मरीज

कोरोना बीमारी से स्वस्थ हुए रेलवे कर्मचारी मरीज को डिस्चार्ज करते समय डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश, भाजपा विधान पार्षद सह निर्देशक मेडिकल कॉलेज डॉक्टर दिलीप कुमार जयसवाल सहित हॉस्पिटल के डॉक्टर और कर्मचारी ने ताली बजाकर मरीज की हौसला अफजाई करते नजर आए.

Kishanganj
कोरोना को मात देकर घर लौटते मरीज

जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील
भाजपा विधान पार्षद सह निर्देशक एमजीएम मेडिकल कॉलेज डॉ. दिलीप कुमार जयसवाल ने बताया कि किशनगंज जिला काफी सौभाग्यशाली है, जो हमारे जिला अधिकारी है. वह डॉक्टर भी हैं और एडमिनिस्ट्रेटर भी हैं. उसका फायदा सबसे ज्यादा जिला को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर यहां तकनीकी रूप से काफी अच्छा काम हो रहा है. साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग करें और कोरोना को लेकर सरकार ने जो निर्देश दिए हैं. उसका पालन करना है.

मेडिकल कॉलेज के निर्देशक और विधान पार्षद डॉ. जायसवाल ने बताया कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं. कई और मरीजों के 8 दिन पूरे हो चुके हैं और हम लोग 2 दिन बाद फिर इसकी सेंपलिंग करेंगे. अगर इनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है. तो इनको भी इसी तरह विदा किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत
बता दें कि पहला केस जिले के किशनगंज शहर के रेलवे कॉलोनी से आया था. इसके स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. करीब 11 दिनों तक भर्ती रहने के बाद सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और पॉजिटिव मरीज को 14 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गयी है.

Last Updated : May 18, 2020, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.