किशनगंज: कोचाधामन विधानसभा में एआईएमआईएम प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा में असद्दुदीन ओवैसी के बिगड़े बोल सामने आए. एआईएमआईएम सुप्रीमो असद्दुदीन ओवैसी ने एलजेपी और जेडीयू को लेकर बड़ा बयान देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है.
जनसभा में ओवैसी के बिगड़े बोल
असद्दुदीन ओवैसी ने बीजेपी को दो घोड़ों की सवारी करने वाला बताया. ओवैसी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि बीजेपी को दो घोड़ों की सवारी कर रही है. एक घोड़ा नीतीश का है तो दूसरा नेता एलजेपी का है. नरेंद्र मोदी दोनों घोड़ों को अपने अस्तबल में रखकर दूल्हा बनना चाहते हैं, हम यह होने नहीं देंगे. ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार की सियासत का खात्मा होने वाला है.
वोटकटवा बोलने पर विरोधियों को घेरा
असद्दुदीन ओवैसी ने एआईएमआईएम को वोटकटवा बोलने पर जेडीयू और आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पांच साल पहले झूठ बोलकर हमसे वोट हासिल किया था. वोटकटवा कौन साबित हुआ. किसने वोट की चोरी की और बीजेपी के साथ जाकर बैठ गया.
किशनगंज में खेला अल्पसंख्यक कार्ड
ओवैसी ने मुस्लिम बहुल आबादी वाले किशनगंज में अल्पसंख्यक कार्ड खेलते हुए अल्पसंख्यकों से पूछा कि किया आप लोगों ने सीएए और एनपीआर के मुद्दे पर जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के लोगों को विरोध करते देखा था. हमारे विधायक और हम सभी रोड पर थे, ये हमारा मसला था. बीजेपी का कहना है कि हम सीएए, एनपीआर को लागू करेंगे क्योंकि सीमांचल में घुसपैठिए हैं. इस पर हमने ही उनको मुंहतोड़ जवाब दिया था और सब चुप रहे.