किशनगंज: जिले रामपुर चौक के पास एनएच-31 पर ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद वहां से ट्रक चालक फरार हो गया. वहीं, मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच कर रही है.
चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक हाईवे पर बाइक से जा रहा था. इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वो नीचे गिर गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ड्यूटी से लौट रहा था घर
मृतक की पहचान रुइधासा निवासी अंजनी सिंह के रूप में की गई है. पुलिस का कहना है कि अंजनी रामपुर चौक के ब्रजेश ऑटोमोबाइल महिंद्रा शोरूम में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था और ड्यूटी कर घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
परिजनों में मातम का माहौल
युवक की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, फिलहाल सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर छानबीन जारी है और जल्द दी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.