ETV Bharat / state

किशनगंज में गरीब नवाज एक्सप्रेस से 90 कछुआ बरामद, अजमेरशरीफ से बंगाल जा रही थी ट्रेन

अजमेर शरीफ से Kishanganj Railway Station पर पहुंची गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन से 90 कछुआ बरामद किया गया है. आरपीएफ के मुताबिक इन कछुओं को बंगाल भेजा जा रहा था.

गरीब नवाज एक्सप्रेस से 90 कछुआ पकड़ा गया
गरीब नवाज एक्सप्रेस से 90 कछुआ पकड़ा गया
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 12:27 PM IST

किशनगंज: बिहार के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर दुर्लभ प्रजाति का कछुआ बरामद किया गया (Tortoise Recovered From Kishanganj Railway Station) है. आरपीएफ ने शनिवार को अजमेर शरीफ से किशनगंज पहुंची गरीब नवाज एक्सप्रेस में आरपीएफ रुटीन चेकिंग करते समय स्लीपर कोच से बड़ी मात्रा में कछुआ बरामद किया है.

पढ़ें- गया जंक्शन से 61 जिंदा कछुआ बरामद, ऋषिकेश-हावड़ा योग नगरी एक्सप्रेस से हो रही थी तस्करी

कुल 90 कछुआ बरामद: अजमेर शरीफ से किशनगंज पहुंची गरीब नवाज एक्सप्रेस को प्लेटफार्म से सेंटिंग करने के लिए स्टेशन से नजदीक फिटलाइन में लगाया गया. जिसके बाद आरपीएफ ने ट्रेन में रुटिंग चेकिंग के दौरान एस-5 कोच में सीट के नीचे रखे सात अलग-अलग बैग से दुर्लभ प्रजाति का कछुआ बरामद किया गया है. पुलिस को बैग से कुल 90 कछुएं मिले हैं. जिसमें 79 कछुआ जिंदा और 11 कछुआ मृत पाया गया है. बताया यह भी जा रहा है कि बरामद किये गये कछुओं में 5 कछुआ बड़े साइज का है. कछुए को जब्त करने के बाद मौके से उतरकर तस्कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंः गंगा नदी में छोड़े जाएंगे ट्रेनों से बरामद 300 दुर्लभ कछुए

यूपी से लाये जाने की आशंका: आरपीएफ को आशंका है कि इतने कछुए को अजमेर शरीफ से आने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस में यूपी से तस्करी के लिए बंगाल लेकर जाया जा रहा था. लेकिन पुलिस ने पहले ही किशनगंज में तस्करों की योजना को नाकाम कर दिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर वनमाली धर ने बताया कि आरपीएफ की टीम हर दिन ट्रेन आने के समय में चेकिंग अभियान चलाती है. इसी क्रम में तलाशी के दौरान गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन से स्लीपर बोगी में अलग-अलग बैग से कुल 90 कछुआ बरामद किया गया है.



बंगाल में कछुए की मांग: पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी और पूर्वोत्तर भारत के कई शहरों में कछुआ की मीट की काफी मांग है. इसी कारण तस्कर कछुआ को यूपी से बंगाल ले जाने के फिराक में था. बंगाल ले जाने से पहले ही किशनगंज में आरपीएफ की टीम ने तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. वहीं किशनगंज में ट्रेन से मिले कछुआ को बांग्लादेश तस्करी से जोड़कर भी देखा जा रहा है. वहीं आरपीएफ सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

'शनिवार को गरीब नवाज ट्रेन किशनगंज पहुचने के बाद ट्रेन को पीट लाइन में सेंटिंग किया गया जिसके में आरपीएफ के द्वारा रुटिंग चेकिंग अभियान चला रही थी'- वनमाली धर, आरपीएफ इंस्पेक्टर, किशनगंज

पढ़ें-जहरीली शराब से मौत पर गिरिराज ने नीतीश को घेरा, कहा.. शराबबंदी इनकी तो जिम्मदारी भी लें CM

किशनगंज: बिहार के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर दुर्लभ प्रजाति का कछुआ बरामद किया गया (Tortoise Recovered From Kishanganj Railway Station) है. आरपीएफ ने शनिवार को अजमेर शरीफ से किशनगंज पहुंची गरीब नवाज एक्सप्रेस में आरपीएफ रुटीन चेकिंग करते समय स्लीपर कोच से बड़ी मात्रा में कछुआ बरामद किया है.

पढ़ें- गया जंक्शन से 61 जिंदा कछुआ बरामद, ऋषिकेश-हावड़ा योग नगरी एक्सप्रेस से हो रही थी तस्करी

कुल 90 कछुआ बरामद: अजमेर शरीफ से किशनगंज पहुंची गरीब नवाज एक्सप्रेस को प्लेटफार्म से सेंटिंग करने के लिए स्टेशन से नजदीक फिटलाइन में लगाया गया. जिसके बाद आरपीएफ ने ट्रेन में रुटिंग चेकिंग के दौरान एस-5 कोच में सीट के नीचे रखे सात अलग-अलग बैग से दुर्लभ प्रजाति का कछुआ बरामद किया गया है. पुलिस को बैग से कुल 90 कछुएं मिले हैं. जिसमें 79 कछुआ जिंदा और 11 कछुआ मृत पाया गया है. बताया यह भी जा रहा है कि बरामद किये गये कछुओं में 5 कछुआ बड़े साइज का है. कछुए को जब्त करने के बाद मौके से उतरकर तस्कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंः गंगा नदी में छोड़े जाएंगे ट्रेनों से बरामद 300 दुर्लभ कछुए

यूपी से लाये जाने की आशंका: आरपीएफ को आशंका है कि इतने कछुए को अजमेर शरीफ से आने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस में यूपी से तस्करी के लिए बंगाल लेकर जाया जा रहा था. लेकिन पुलिस ने पहले ही किशनगंज में तस्करों की योजना को नाकाम कर दिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर वनमाली धर ने बताया कि आरपीएफ की टीम हर दिन ट्रेन आने के समय में चेकिंग अभियान चलाती है. इसी क्रम में तलाशी के दौरान गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन से स्लीपर बोगी में अलग-अलग बैग से कुल 90 कछुआ बरामद किया गया है.



बंगाल में कछुए की मांग: पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी और पूर्वोत्तर भारत के कई शहरों में कछुआ की मीट की काफी मांग है. इसी कारण तस्कर कछुआ को यूपी से बंगाल ले जाने के फिराक में था. बंगाल ले जाने से पहले ही किशनगंज में आरपीएफ की टीम ने तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. वहीं किशनगंज में ट्रेन से मिले कछुआ को बांग्लादेश तस्करी से जोड़कर भी देखा जा रहा है. वहीं आरपीएफ सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

'शनिवार को गरीब नवाज ट्रेन किशनगंज पहुचने के बाद ट्रेन को पीट लाइन में सेंटिंग किया गया जिसके में आरपीएफ के द्वारा रुटिंग चेकिंग अभियान चला रही थी'- वनमाली धर, आरपीएफ इंस्पेक्टर, किशनगंज

पढ़ें-जहरीली शराब से मौत पर गिरिराज ने नीतीश को घेरा, कहा.. शराबबंदी इनकी तो जिम्मदारी भी लें CM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.