ETV Bharat / state

किशनगंज में नौकरी के नाम पर अवैध उगाही करने वाली NGO का खुलासा

माया मेमोरियल फाउंडेशन कार्यालय में मौजूद दर्जनों लोगों ने बताया कि नौकरी देने के नाम पर उनसे 5 से 10 हजार रुपये लिए गए हैं. एनजीओ में सरकारी नौकरी जैसे नियम बनाए गए हैं. पहले परीक्षा होती है. परीक्षा में पास होने के बाद 5 हजार और फेल होने पर पर 10 हजार देने पर नौकरी देने का झांसा दिया जाता था.

किशनगंज
किशनगंज
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 6:20 PM IST

किशनगंज: जिले में मंगलवार को जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने बेरोजगार शिक्षित युवाओं को नौकरी देने के नाम पर हजारों रुपयों की अवैध उगाही करने वाले एक एनजीओ का खुलासा किया. जानकारी के मुताबिक स्थानीय युवकों ने विधायक को एनजीओ के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. इसके बाद विधायक ने एसपी को मामले की सूचना देते हुए स्वयं भी एनजीओ दफ्तर पहुंचे.

किशनगंज
कार्यालय पर हंगामा करते ठगी के शिकार हुए लोग

वहीं, एनजीओ कार्यलय में विधायक मुजाहिद आलम के साथ ही सदर थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धमेंद्र कुमार भी पहुंचे. इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों ने एनजीओ कागजात की जांच की. वहीं, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा एनजीओ माया मेमोरियल फाउंडेशन, मुजफ्फरपुर द्वारा शहर के उत्तर पाली स्थित रहमानी कॉलोनी में अपना कार्यालय बनाकर फर्जी तरीके से पंचायत स्तर पर शिक्षकों की बहाली कर बड़े पैमाने पर धन की उगाही कर रहे थे.

किशनगंज
एनजीओ माया मेमोरियल फाउंडेशन में हंगामा करते ठगी के शिकार युवक

नौकरी देने का झांसा
माया मेमोरियल फाउंडेशन कार्यालय में मौजूद दर्जनों लोगों ने बताया कि नौकरी देने के नाम पर उनसे 5 से 10 हजार रुपये लिए गए हैं. वहीं, शिक्षा विभाग और पुलिस द्वारा संस्था की जांच की जा रही है. साथ ही स्थानीय ठगी के शिकार युवकों ने बताया कि एनजीओ में सरकारी नौकरी जैसे नियम बनाए गए हैं. किसी बड़े स्कूल कालेजों में पहले परीक्षा होती है. वहीं, परीक्षा में पास होने के बाद 5 हजार और फेल होने पर पर 10 हजार देने पर नौकरी देने का झांसा दिया जाता था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विधि सम्मत कार्रवाई की मांग
कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि एनजीओ द्वारा अवैध उगाई की लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच-पड़ताल करने पर मामला सत्य पाया गया. एनजीओ द्वारा युवक-युवतियों से नौकरी के नाम पर धन उगाही की जा रही थी. उन्होंने बताया कि एनजीओ सर्व शिक्षा के नाम का इस्तेमाल कर युवाओं को नौकरी के झांसे में फंसा रहा था. साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई के लिए एसपी और शिक्षा विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है.

किशनगंज: जिले में मंगलवार को जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने बेरोजगार शिक्षित युवाओं को नौकरी देने के नाम पर हजारों रुपयों की अवैध उगाही करने वाले एक एनजीओ का खुलासा किया. जानकारी के मुताबिक स्थानीय युवकों ने विधायक को एनजीओ के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. इसके बाद विधायक ने एसपी को मामले की सूचना देते हुए स्वयं भी एनजीओ दफ्तर पहुंचे.

किशनगंज
कार्यालय पर हंगामा करते ठगी के शिकार हुए लोग

वहीं, एनजीओ कार्यलय में विधायक मुजाहिद आलम के साथ ही सदर थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धमेंद्र कुमार भी पहुंचे. इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों ने एनजीओ कागजात की जांच की. वहीं, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा एनजीओ माया मेमोरियल फाउंडेशन, मुजफ्फरपुर द्वारा शहर के उत्तर पाली स्थित रहमानी कॉलोनी में अपना कार्यालय बनाकर फर्जी तरीके से पंचायत स्तर पर शिक्षकों की बहाली कर बड़े पैमाने पर धन की उगाही कर रहे थे.

किशनगंज
एनजीओ माया मेमोरियल फाउंडेशन में हंगामा करते ठगी के शिकार युवक

नौकरी देने का झांसा
माया मेमोरियल फाउंडेशन कार्यालय में मौजूद दर्जनों लोगों ने बताया कि नौकरी देने के नाम पर उनसे 5 से 10 हजार रुपये लिए गए हैं. वहीं, शिक्षा विभाग और पुलिस द्वारा संस्था की जांच की जा रही है. साथ ही स्थानीय ठगी के शिकार युवकों ने बताया कि एनजीओ में सरकारी नौकरी जैसे नियम बनाए गए हैं. किसी बड़े स्कूल कालेजों में पहले परीक्षा होती है. वहीं, परीक्षा में पास होने के बाद 5 हजार और फेल होने पर पर 10 हजार देने पर नौकरी देने का झांसा दिया जाता था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विधि सम्मत कार्रवाई की मांग
कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि एनजीओ द्वारा अवैध उगाई की लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच-पड़ताल करने पर मामला सत्य पाया गया. एनजीओ द्वारा युवक-युवतियों से नौकरी के नाम पर धन उगाही की जा रही थी. उन्होंने बताया कि एनजीओ सर्व शिक्षा के नाम का इस्तेमाल कर युवाओं को नौकरी के झांसे में फंसा रहा था. साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई के लिए एसपी और शिक्षा विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.