किशनगंज: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में मंगलवार को किशनगंज सांसद और कांग्रेस नेता डॉ जावेद आजाद ने ओवैसि की राजनीतिक पार्टी AIMIM को भारतीय जनता पार्टी की "बी" टीम बताया है.
भाजपा की "बी" टीम है AIMIM- कांग्रेस
डॉ जावेद ने कहा कि AIMIM हमेसा से ही भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी दलों को राजनीतिक फायदा पहुंचाने का काम करती आयी है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में AIMIM उन्हीं सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जिस पर आरजेडी और कांग्रेस का कब्जा है. यही वजह है कि AIMIM भारतीय जनता पार्टी की "बी" टीम है
नीतीश सरकार पर लगाए कई आरोप
वहीं, उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 15 साल के कार्यकाल में जो इस सरकार ने किया है, उसे जनता भली भांति समझ चुकी है और कोरोना महामारी में जिस तरह से सरकार ने अपने राज्य की जनता को मरने के लिए छोड़ दिया था, तब कांग्रेस ने आगे बढ़कर लोगों को मदद पहुंचाई थी, उन्होंने कहा कि लोग इस बार के चुनाव में इस सरकार को हरा कर कांग्रेस को जीत दिलाएंगे.
भाजपा के झांसे में नही आएगी इस बार जनता- डॉ जावेद आजाद
वहीं, डॉ जावेद आजाद ने देवेंद्र फन्डवीस के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि आरएसएस और भाजपा चाहे कितने भी लोगों को बिहार में भेज दे पर यहां की जनता इस बार इनके झांसे में नही आने वाली है.