ETV Bharat / state

पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर असम से दिल्ली तक पदयात्रा पर निकलीं मिजोरा फुकोंन - जलवायु परिवर्तन

मिजोरा फुकोन देश में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ मुहिम चला रही हैं. फुकोंन का लक्ष्य मार्च के पहले सप्ताह तक दिल्ली पहुंचना है. जहां वो राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से मुलाकात करेंगी.

kishanganj
मिजोरा फुकोंन
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 9:30 PM IST

किशनगंज: पर्यावरण सुरक्षा को लेकर बिहार में जल जीवन हरियाली जैसी महत्वपूर्ण मुहिम चलायी जा रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को मानव श्रृंखला का निर्माण होने जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ असम की एक महिला पर्यावरण संरक्षण के लिए अकेले पैदल यात्रा कर राष्ट्रपति भवन के लिए निकल चुकी है.

kishanganj
मिजोरा फुकोंन

मिजोरा फुकोंन नामक महिला पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर असम से दिल्ली तक पद यात्रा कर रही हैं. पद यात्रा का एक मात्र उद्देश्य जल, जंगल और जमीन बचाना है. लगभग 700 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर मिजोरा फुकोंन शनिवार को किशनगंज पहुंची, जहां लोगों ने उनका स्वागत किया.

kishanganj
मीडिया को संबोधित करती मिजोरा फुकोंन

वृक्ष-बंधु मुहिम चलाती हैं फुकोंन
मिजोरा फुकोंन ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के लिए रोजाना 30 से 35 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर रही हैं. फुकोंन का उद्देश्य समय रहते प्रकृति को बचाना है. पर्यावरण सुरक्षा के लिए वह असम में वृक्ष-बंधु नामक मुहिम चलाती हैं. बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए मिजोरा लोगों के बीच जागरुकता अभियान चला रही हैं. यात्रा के दौरान वह लोगों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने और जल का महत्व भी बताती हैं. एक अकेली महिला के इस जज्बे की लोग तारीफ करते नहीं थकते. मिजोरा फुकोंन के मुताबिक वर्तमान समय में पूरी दुनिया में सबसे ज्वलंत मुद्दा जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण का प्रदूषित होना है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए तेजस्वी को भेजा गया निमंत्रण

राष्ट्रपति और पीएम को सौंपेंगी ज्ञापन
बता दें कि मिजोरा फुकोन देश में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ मुहिम चला रही हैं. फुकोंन का लक्ष्य मार्च के पहले सप्ताह तक दिल्ली पहुंचना है. जहां वो राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से मुलाकात करेंगी. इस दौरान पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर एक ज्ञापन सौपेंगी. मिजोरा के मुताबिक जब तक लोग स्वार्थ नहीं त्यागेंगे, तब तक पर्यावरण की रक्षा नहीं हो सकती. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों को साइकिल और पैदल चलने की सलाह दी.

किशनगंज: पर्यावरण सुरक्षा को लेकर बिहार में जल जीवन हरियाली जैसी महत्वपूर्ण मुहिम चलायी जा रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को मानव श्रृंखला का निर्माण होने जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ असम की एक महिला पर्यावरण संरक्षण के लिए अकेले पैदल यात्रा कर राष्ट्रपति भवन के लिए निकल चुकी है.

kishanganj
मिजोरा फुकोंन

मिजोरा फुकोंन नामक महिला पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर असम से दिल्ली तक पद यात्रा कर रही हैं. पद यात्रा का एक मात्र उद्देश्य जल, जंगल और जमीन बचाना है. लगभग 700 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर मिजोरा फुकोंन शनिवार को किशनगंज पहुंची, जहां लोगों ने उनका स्वागत किया.

kishanganj
मीडिया को संबोधित करती मिजोरा फुकोंन

वृक्ष-बंधु मुहिम चलाती हैं फुकोंन
मिजोरा फुकोंन ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के लिए रोजाना 30 से 35 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर रही हैं. फुकोंन का उद्देश्य समय रहते प्रकृति को बचाना है. पर्यावरण सुरक्षा के लिए वह असम में वृक्ष-बंधु नामक मुहिम चलाती हैं. बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए मिजोरा लोगों के बीच जागरुकता अभियान चला रही हैं. यात्रा के दौरान वह लोगों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने और जल का महत्व भी बताती हैं. एक अकेली महिला के इस जज्बे की लोग तारीफ करते नहीं थकते. मिजोरा फुकोंन के मुताबिक वर्तमान समय में पूरी दुनिया में सबसे ज्वलंत मुद्दा जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण का प्रदूषित होना है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए तेजस्वी को भेजा गया निमंत्रण

राष्ट्रपति और पीएम को सौंपेंगी ज्ञापन
बता दें कि मिजोरा फुकोन देश में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ मुहिम चला रही हैं. फुकोंन का लक्ष्य मार्च के पहले सप्ताह तक दिल्ली पहुंचना है. जहां वो राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से मुलाकात करेंगी. इस दौरान पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर एक ज्ञापन सौपेंगी. मिजोरा के मुताबिक जब तक लोग स्वार्थ नहीं त्यागेंगे, तब तक पर्यावरण की रक्षा नहीं हो सकती. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों को साइकिल और पैदल चलने की सलाह दी.

Intro:किशनगंज:-एक तरफ बिहार के मुखिया नीतीश कुमार बिहार में जन जीवन हरियाली जैसे महत्वपूर्ण मुहिम से बिहार में हरियाली लाकर,आने वाले नस्लों का जीवन सुरक्षित करना चाहते हैं।जिसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगो तक पहुंच कर 19 जनवरी को मानव श्रृंखला में मात्र आधे घंटे तक का चैन बनाकर लाइन में खरे होने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं।वही दूसरी ओर असम की एक महिला ने पर्यावरण को बचाने के लिए अपना घर छोड़ कर पैदल यात्रा पर राष्ट्रपति भवन तक के लिए निकल चुकी हैं।


Body:असम की इस महिला ने पर्यावरण बचाने का संदेश लेकर असम से दिल्ली तक के लिए 2 हज़ार 2 सौ 50 किलोमीटर की लंबी पैदल यात्रा पर निकली हुई हैं।

वीओ:-जल,जंगल और जमीन बचाने का संदेश लेकर अपना घर छोड़ कर पद यात्रा पर निकल चुकी "मिज़ोरा फुकोंन हैं।मिज़ोरा पैदल यात्रा की शुरुआत असम के सराइडु मैदान से 1 दिसंबर से आरंभ कर लगभग 7 सौ 30 किलोमीटर दूरी तय कर आज किशनगंज पहुंची।मिज़ोरा का लक्ष्य 2 हज़ार 2 सौ 50 किलोमीटर की लंबी पैदल यात्रा तय कर दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन तक चल समाप्त करना, जिसके लिए मिज़ोरा प्रत्येक दिन 30 से 35 किलोमीटर पैदल चल दूरी तय कर रही है।
उनका उद्देश्य सिर्फ एक ही है समय रहते प्रकृति को बचा लिया जाए,वरना आने वाली नस्लों का भविष्य बुरे होने वाले हैं।इन्होंने दुनिया में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए लोगो के बीच जागरूकता अभियान चला रही हैं।यात्रा के दौरान लोगो को पर्यावरण को सुरक्षित रखने और जल का महत्व बता रही है।एक तो अकेली महिला और जज़्बा कुछ कर गुजरने की है।
मिज़ोरा ने बताया कि उन्होने असम वृक्ष-बंधु नामक मुहिम चला रखी हैं।वृक्ष बंधु पर्यावरण सुरक्षा का एक कार्यक्रम हैं।उन्होंने बताया कि पूरे दुनिया में वर्तमान प्रस्तिथि में सबसे ज्वलंत मुद्दा,जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण का प्रदूषित होना हैं।


Conclusion:मिज़ोरा फुकोंन बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ ये मुहिम मार्च के पहले सप्ताह तक दिल्ली पहुंच अपने लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास हैं।जहाँ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री से मिलकर पर्यावरण के सुरक्षा को लेकर एक ज्ञापन सौपेंगी।मिज़ोरा के मुताबिक लोग जब तक अपने कुछ स्वार्थ नही त्यागेंगे तब तक पर्यावरण की रक्षा नही हो सकती।हमे अपने आस पास के लोगो को सायकिल और पैदल चलने के लिए प्रेरित करना पड़ेगा।

बाइट:-मिज़ोरा फुकोंन(अध्यक्ष, वृक्ष-बंधु अभियान)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.