ETV Bharat / state

'पोस्टरबाजी और ट्विटर राजनीति छोड़ विकास की बात करे RJD'

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि आरजेडी एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जो काम से ज्यादा बयानबाजी में विश्वास रखती है. उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं है.

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 5:11 PM IST

किशनगंज: बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश सरकार का पक्ष लेते हुए आरजेडी पर जमकर हमला किया. उन्होंने बिहार में चल रही पोस्टर पॉलिटिक्स और ट्विटर राजनीति को लेकर आरजेडी पर कटाक्ष किया है. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पोस्टर और ट्विटर ही आरजेडी की पूंजी है. कुछ लोगों को काम में कोई दिलचस्पी नहीं होती है.

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि आरजेडी एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जो काम से ज्यादा बयानबाजी में विश्वास रखती है. उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं है. वे केवल पोस्टर वॉर, ट्वीट करना यही जानते हैं.

'नीतीश कुमार के राज में हुआ बिहार का विकास'
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एकमात्र पूंजी काम करना, काम करके लोगों को विकास करना, हर घर बिजली पहुंचाना, हर घर जल पहुंचाना, हर घर सड़क पहुंचाना है. जनता इसी के आधार पर नीतीश कुमार को जानती है. नीतीश कुमार को किसानों, आने वाली पीढ़ी, स्कूलों और अस्पतालों की चिंता है. जहां तक पोस्टर में कुर्सी की बात है तो जनता बता देगी कि नीतीश कुर्सी के आगे रहेंगे या पीछे.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 'राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों हैं विरासत के लोग, इनसे नहीं संभलेगी राजनीति'

'गठबंधन है तो साथ जरूर नजर आएंगे नेता'
वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमित शाह और नीतीश कुमार के संयुक्त प्रचार पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के बीत गठबंधन हुआ है तो जाहिर है कि नेता साथ नजर आएंगे. इसमें कुछ विचित्र नहीं है. ऐसे मामलों पर आरजेडी की बयानबाजी पॉलिटिकल स्टंट है और लोगों को गुमराह करने की साजिश है.

किशनगंज: बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने नीतीश सरकार का पक्ष लेते हुए आरजेडी पर जमकर हमला किया. उन्होंने बिहार में चल रही पोस्टर पॉलिटिक्स और ट्विटर राजनीति को लेकर आरजेडी पर कटाक्ष किया है. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पोस्टर और ट्विटर ही आरजेडी की पूंजी है. कुछ लोगों को काम में कोई दिलचस्पी नहीं होती है.

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि आरजेडी एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जो काम से ज्यादा बयानबाजी में विश्वास रखती है. उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं है. वे केवल पोस्टर वॉर, ट्वीट करना यही जानते हैं.

'नीतीश कुमार के राज में हुआ बिहार का विकास'
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एकमात्र पूंजी काम करना, काम करके लोगों को विकास करना, हर घर बिजली पहुंचाना, हर घर जल पहुंचाना, हर घर सड़क पहुंचाना है. जनता इसी के आधार पर नीतीश कुमार को जानती है. नीतीश कुमार को किसानों, आने वाली पीढ़ी, स्कूलों और अस्पतालों की चिंता है. जहां तक पोस्टर में कुर्सी की बात है तो जनता बता देगी कि नीतीश कुर्सी के आगे रहेंगे या पीछे.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 'राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों हैं विरासत के लोग, इनसे नहीं संभलेगी राजनीति'

'गठबंधन है तो साथ जरूर नजर आएंगे नेता'
वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमित शाह और नीतीश कुमार के संयुक्त प्रचार पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के बीत गठबंधन हुआ है तो जाहिर है कि नेता साथ नजर आएंगे. इसमें कुछ विचित्र नहीं है. ऐसे मामलों पर आरजेडी की बयानबाजी पॉलिटिकल स्टंट है और लोगों को गुमराह करने की साजिश है.

Intro:बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से ईटीवी भारत की खास बातचीत में आरजेडी के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पोस्टर बार को लेकर आरजेडी पर जमकर बरसे मंत्री अशोक चौधरी ने कहा पोस्टर बार करना ट्वीट करना ये सब आरजेडी की पूंजी है। कहा ऐसा है कुछ लोगों को काम से कोई मतलब नहीं रहता है। आरजीडी एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है। जिसको काम-धाम, विकास से कोई मतलब नहीं है। पोस्टर वार करना, ट्वीट करना ये सब आरजेडी की पूंजी है।

बाइटः अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री, बिहार


Body:बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पूंजी है,काम करना, काम करके लोगों को विकास करना, हर घर बिजली पहुंचाना, हर घर जल पहुंचाना, हर घर सड़क पहुचाना, बताया कि अब तो बिजली किसानों के खेतों में जा रही है। हमारा किसान कैसे मजबूत हो ये सब चिंता नीतीश कुमार के हैं। नीतीश कुमार का है कि आने वाला पीढ़ी कैसे सशक्त हो। स्कूल, अस्पताल कैसे मजबूत हो और राजद का इंट्रेस्ट है पोस्टर। कुर्सी के पीछे दिखाएं या कुर्सी के आगे दिखाएं क्या फर्क पड़ना है नीतीश कुमार को। वही भवन निर्माण मंत्री ने दिल्ली चुनाव में अमित शाह के साथ नीतीश कुमार के मंच साझा को लेकर कहा कि गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के साथ हमारा है तो निश्चित रूप से जिस पार्टी का गठबंधन है उन पार्टी के नेताओं के साथ हम मंच पर नजर आएंगे।


Conclusion:कहां कि इसमें कौन सा बड़ा बात हो गया कि जिसको कह रहे हैं अमित शाह के साथ नजर आ रहे हैं। अरे हम जेपी नड्डा के साथ नजर आएंगे तो ठीक है। दूसरे के साथ नजर आए तो ठीक है। अमित शाह के साथ नजर आए तो खराब है। ये सब आरजेडी का पॉलिटिकल स्टंट है यह लोग सिर्फ स्टैंड बाजी कर रहे हैं। लोगों को गुमराह कर रहे हैं। विकास पर बात करिए आप के समय में क्या था बिहार अभी का बिहार क्या है इस पर चर्चा कीजिए ना। बता दे नए साल की शुरुआत से ही आरजेडी के द्वारा लगातार पोस्टर वार किया जा रहा है। फिलहाल आरजेडी प्रदेश कार्यालय के बाहर नया पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कुर्सी के पीछे छिपे हुए हैं। जिनको जनता ने सवालों से घेर रखा है। पोस्टर में नीतीश कुमार से कई सवाल पूछे गए हैं, रोटी कहां है, रोजगार कहां है, स्वास्थ्य कहां है, शिक्षा कहां है, न्याय कहां है, विकास कहां है, सुरक्षा कहां है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.