ETV Bharat / state

अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण संबंधित मामलों को लेकर बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 3:51 PM IST

किशनगंज में डीएम की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण संबंधित मामलों की समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

किशनगंज में बैठक
किशनगंज में बैठक

किशनगंज: जिले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण संबंधित मामलों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने की. बैठक में मुख्य रुप से एसटी और एससी के अत्याचार के मामले में मुआवजा और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की समीक्षा की गई.

ये भी पढ़ें- बक्सरः दो छात्र गुटों में भिड़ंत, गोली लगने से एक युवक की स्थिति गंभीर

बैठक का आयोजन
बैठक में लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. न्यायालय में चल रहे अत्याचार के मामले की भी समीक्षा की गई. बैठक में 8 अनुसूचित जाति अत्याचार के मामलों के निष्पादन और मुआवजा की समीक्षा में पाया गया कि 4 वाद में स्वीकृति दी गई है और एक प्रक्रियाधीन है. वहीं, 03 वाद में तकनीकी कारणों से विभागीय मार्गदर्शन की मांग की गई है.

चेतना शिविर आयोजन करने पर बनी सहमति
बैठक में अनुसूचित जाति और जनजाति बहुल क्षेत्रों में चेतना शिविर आयोजन करने पर सहमति बनी. डीएम ने जिला कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित आवंटन प्राप्त कर शिविर आयोजन के संबंध में कार्रवाई करें. डीएम ने विशेष लोक अभियोजक को ऐसे मामलो की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि संबंधित अधिकारियों से कारण पूछते हुए निर्देश दिया जाए.

किशनगंज: जिले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण संबंधित मामलों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने की. बैठक में मुख्य रुप से एसटी और एससी के अत्याचार के मामले में मुआवजा और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की समीक्षा की गई.

ये भी पढ़ें- बक्सरः दो छात्र गुटों में भिड़ंत, गोली लगने से एक युवक की स्थिति गंभीर

बैठक का आयोजन
बैठक में लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. न्यायालय में चल रहे अत्याचार के मामले की भी समीक्षा की गई. बैठक में 8 अनुसूचित जाति अत्याचार के मामलों के निष्पादन और मुआवजा की समीक्षा में पाया गया कि 4 वाद में स्वीकृति दी गई है और एक प्रक्रियाधीन है. वहीं, 03 वाद में तकनीकी कारणों से विभागीय मार्गदर्शन की मांग की गई है.

चेतना शिविर आयोजन करने पर बनी सहमति
बैठक में अनुसूचित जाति और जनजाति बहुल क्षेत्रों में चेतना शिविर आयोजन करने पर सहमति बनी. डीएम ने जिला कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित आवंटन प्राप्त कर शिविर आयोजन के संबंध में कार्रवाई करें. डीएम ने विशेष लोक अभियोजक को ऐसे मामलो की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि संबंधित अधिकारियों से कारण पूछते हुए निर्देश दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.