ETV Bharat / state

वाह रे बिहार.. उत्पाद अधीक्षक के दफ्तर में 49 शराबियों को दी गई दावत, नशे में पकड़े जाने पर कराया भोज

76वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर बिहार में शराब माफियाओं और शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान किशनगंज में शराबबंदी कानून के उल्लंघन में करीब 4 दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं सभी लोगों को उत्पाद विभाग के दफ्तर में पंगत लगाकर दावत देने की तस्वीर सामने आयी है. पढ़ें पूरी खबर..

उत्पाद विभाग
उत्पाद विभाग
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 9:15 PM IST

किशनगंजः बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू है. सरकार की ओर से शराबियों और शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कठोर कार्रवाई का दावा किया जाता है. वहीं किशनगंज जिले में उत्पाद विभाग की ओर से शराब पीने और बेचने के आरोप में पकड़े गये लोगों 49 लोगों को पंगत में बैठाकर गर्मा-गर्म दाल, चावल और सब्जी परोसा गया. यही नहीं सभी लोगों को प्रतिबंधित थर्माकोल के प्लेट में खाना खिलाया गया. सभी लोगों पर उत्पाद अधिनियम पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.

पढ़ें-जहरीली शराब से मौत पर गिरिराज ने नीतीश को घेरा, कहा.. शराबबंदी इनकी तो जिम्मदारी भी लें CM

"किशनगंज में 49 लोगों को उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान शराब के सैकड़ों अड्डों और हजारों लीटर से अधिक अद्धर्निमित शराब को नष्ट किया गया है. जिले में इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा. खास कर पड़ोसी राज्य से लगने वाले सीमा पर विशेष नजर रखी जा रही है."- तारिक महमूद, उत्पाद अधीक्षक

जिले में चला विशेष अभियानः बता दें कि शनिवार की रात किशनगंज में उत्पाद विभाग की शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान चालाया गया था. शराब पीने और बेचने के आरोप मे 49 लोगों को गिरफ्तार (49 People Arrested In Liquor Prohibition Law) किया गया है. इनमें 45 लोगों को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया है. वहीं चार लोगों को शराब के साथ पकड़ा गया है. किशनगंज उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद (Excise Superintendent Tariq Mehmood ) की निगरानी में उत्पाद विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया गया था. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्पाद विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

कई शराब भठ्ठियों को किया गया नष्टःउत्पाद विभाग ने शहर के फरिंगोला चेकपोस्ट, रामपुर चेक पोस्ट, गलगलिया चेकपोस्ट सहित जिले के अलग-अलग प्रखंडों और आदिवासी टोलों में छापेमारी की, जिसमें शराब की भट्टियों को भी ध्वस्त किया गया. छापेमारी टीम में उत्पाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे. उत्पाद टीम ने बंगाल से सटे फरिंगोला और रामपुर में तीन घंटे बंगाल की ओर से आने वाले लोगों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई. चेक पोस्ट पर जांच की भनक लगते ही कई लोग दूसरे रास्ते से भागकर निकले.

पढ़ें-सारण जहरीली शराबकांड: RJD विधायकों की जांच टीम पहुंची मकेर, मृतकों के परिजनों से की मुलाकात

पढ़ें- छपरा के बाद वैशाली में जहरीली शराब कांड! कृषि सलाहकार समेत 3 लोगों की संदिग्ध मौत

किशनगंजः बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू है. सरकार की ओर से शराबियों और शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कठोर कार्रवाई का दावा किया जाता है. वहीं किशनगंज जिले में उत्पाद विभाग की ओर से शराब पीने और बेचने के आरोप में पकड़े गये लोगों 49 लोगों को पंगत में बैठाकर गर्मा-गर्म दाल, चावल और सब्जी परोसा गया. यही नहीं सभी लोगों को प्रतिबंधित थर्माकोल के प्लेट में खाना खिलाया गया. सभी लोगों पर उत्पाद अधिनियम पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.

पढ़ें-जहरीली शराब से मौत पर गिरिराज ने नीतीश को घेरा, कहा.. शराबबंदी इनकी तो जिम्मदारी भी लें CM

"किशनगंज में 49 लोगों को उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान शराब के सैकड़ों अड्डों और हजारों लीटर से अधिक अद्धर्निमित शराब को नष्ट किया गया है. जिले में इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा. खास कर पड़ोसी राज्य से लगने वाले सीमा पर विशेष नजर रखी जा रही है."- तारिक महमूद, उत्पाद अधीक्षक

जिले में चला विशेष अभियानः बता दें कि शनिवार की रात किशनगंज में उत्पाद विभाग की शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान चालाया गया था. शराब पीने और बेचने के आरोप मे 49 लोगों को गिरफ्तार (49 People Arrested In Liquor Prohibition Law) किया गया है. इनमें 45 लोगों को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया है. वहीं चार लोगों को शराब के साथ पकड़ा गया है. किशनगंज उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद (Excise Superintendent Tariq Mehmood ) की निगरानी में उत्पाद विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया गया था. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्पाद विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

कई शराब भठ्ठियों को किया गया नष्टःउत्पाद विभाग ने शहर के फरिंगोला चेकपोस्ट, रामपुर चेक पोस्ट, गलगलिया चेकपोस्ट सहित जिले के अलग-अलग प्रखंडों और आदिवासी टोलों में छापेमारी की, जिसमें शराब की भट्टियों को भी ध्वस्त किया गया. छापेमारी टीम में उत्पाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे. उत्पाद टीम ने बंगाल से सटे फरिंगोला और रामपुर में तीन घंटे बंगाल की ओर से आने वाले लोगों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई. चेक पोस्ट पर जांच की भनक लगते ही कई लोग दूसरे रास्ते से भागकर निकले.

पढ़ें-सारण जहरीली शराबकांड: RJD विधायकों की जांच टीम पहुंची मकेर, मृतकों के परिजनों से की मुलाकात

पढ़ें- छपरा के बाद वैशाली में जहरीली शराब कांड! कृषि सलाहकार समेत 3 लोगों की संदिग्ध मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.