किशनगंज: रामपुर चेक पोस्ट के पास ट्रक से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इस बात जानकारी एसडीपीओ अनवर जावेद ने टाउन थाना में प्रेस वार्ता कर दी. पुलिस ने ट्रक से 975 कार्टन (8641 लीटर) विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर को गिरफ्तार किया. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर जांच जारी है.
बताया जाता है कि शराब बंगाल के सोनापुर से झारखंड के गोड्डा ले जाया जा रहा था. इस बात की जानकारी पर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. उक्त टीम में टाउन थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. टीम शहर के रामपुर चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया.
मामले को लेकर छापेमारी जारी
इस संबंध में किशनगंज सदर थाना कांड संख्या 447/2020 बिहार मद्दनिषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. चालक के बयान के आधार पर माफियाओं के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. वहीं, टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को किशनगंज एसपी कुमार आशीष के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.