ETV Bharat / state

किशनगंज: शहर की सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा, जाम से आम जनता हलकान

प्रशासन का कहना है कि वो इस समस्या से अवगत है और जल्द ही इसके प्रति कोई ठोस कदम उठाएगी. साथ ही सड़कों पर अवैध तरीके से पार्क होने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी.

किशनगंज बाजार
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 12:22 PM IST

किशनगंज: शहर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. सड़कों के किनारे सजने वाली दुकानें और अवैध पार्किंग से सड़कों पर भीषण जाम लग जाता है. जिससे यहां के लोग काफी परेशान हैं.

रूट चार्ट तक उपलब्ध नहीं

शहर में ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा चालकों की तादात काफी अधिक है. रूट चार्ट उपलब्ध नहीं होने के कारण ये रिक्शा कहीं भी पार्क कर यात्रियों का इंतजार करते रहते हैं, जिसके कारण हमेशा सड़कों पर ही लगे होते हैं और जाम की स्थिति बनी रहती है.

एसडीओ,शाहनवाज अख्तर नियाजी

एसडीओ का बयान

प्रशासन इस समस्या से अवगत है और जल्द ही इसके प्रति कोई ठोस कदम उठाएगी. सड़कों पर अवैध तरीके से पार्क होने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अवैध तरीके से लगे दुकानों को भी हटाया जाएगा. इसके अलावा नगर परिषद को भी सड़क किनारे फैले कचरे को हटाने का निर्देश दिया गया है.


⦁ लोगों को आए दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है.
⦁ एक किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों का समय लगता है.
⦁ प्रशासन की तरफ से कोई भी एक्शन नहीं लिया गया.

किशनगंज: शहर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. सड़कों के किनारे सजने वाली दुकानें और अवैध पार्किंग से सड़कों पर भीषण जाम लग जाता है. जिससे यहां के लोग काफी परेशान हैं.

रूट चार्ट तक उपलब्ध नहीं

शहर में ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा चालकों की तादात काफी अधिक है. रूट चार्ट उपलब्ध नहीं होने के कारण ये रिक्शा कहीं भी पार्क कर यात्रियों का इंतजार करते रहते हैं, जिसके कारण हमेशा सड़कों पर ही लगे होते हैं और जाम की स्थिति बनी रहती है.

एसडीओ,शाहनवाज अख्तर नियाजी

एसडीओ का बयान

प्रशासन इस समस्या से अवगत है और जल्द ही इसके प्रति कोई ठोस कदम उठाएगी. सड़कों पर अवैध तरीके से पार्क होने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अवैध तरीके से लगे दुकानों को भी हटाया जाएगा. इसके अलावा नगर परिषद को भी सड़क किनारे फैले कचरे को हटाने का निर्देश दिया गया है.


⦁ लोगों को आए दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है.
⦁ एक किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों का समय लगता है.
⦁ प्रशासन की तरफ से कोई भी एक्शन नहीं लिया गया.

Intro:किशनगंज:-किशनगंज मे दिन प्रतिदिन बढते जा रहा है अतिक्रमण,अतिक्रमण के वजह के वजह से आए दिन लगते रहता है महाजाम,शहर के मुख्य सड़को के अगल बगल सजती है दुकाने,और सड़क को बना देते है अवैध पार्किंग स्थल।


Body:किशनगंज:-किशनगंज मे दिन प्रतिदिन बढते जा रहा है अतिक्रमण,अतिक्रमण के वजह के वजह से आए दिन लगते रहता है महाजाम,शहर के मुख्य सड़को के अगल बगल सजती है दुकाने,और सड़क को बना देते है अवैध पार्किंग स्थल।
किशनगंज जिले के लोगो को आए दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है,आलम ये होता है की एक किलोमिटर की दुरी तय करने मे लोगो को घंटो तक का समय लग जाता है।इसका मुख्य कारन सड़को के किनारे बने अवैद पार्किंग है,शहर मे आटो और इलेक्ट्रॉनिक चलित रिक्सा की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है,जिनका कोई भी रूट चार्ट नही होने के कारन ये रिक्सा चालक अपना रिक्सा यहा-वहा पार्क कर यात्रियो का इन्तजार करने लगते है और यात्री मिलने पर वहा से जाते है,जिसके वजह से ये अपना रिक्सा हमेसा सड़क पर ही लगा देते है।
वैसे अगर किशनगंज शहर के सड़को पर निकले तो सबसे ज्यादा दुकाने सड़क किनारे ही सजती है जो अवैध तरीके से लगती है,ये दुकाने पूरे साल यूही सड़क किनारे प्रशाशन को मूह चिढती है।
सरकार और प्रशाशन इसके प्रती कोई ऐक्शन नही लेता।


Conclusion:किशनगंज एसडीओ शाहनवाज अख्तर नियाजी से इस सम्बंध मे पूछने पर बताया की हमे इस समस्या का संज्ञान है और जल्द ही इसके प्रती ठोस कदम उठाया जाएगा, अवैध तरीके से सड़को पर चलने और लगने वाले वाहनो पर करवाई होगी,और जितने भी अवैध दुकाने सजती है उन्हे हिदायत दी जाएगी की वो अपना दुकान सड़क से हता कर मंडियो मे ले जाएं अन्यथा उन्पे प्रशाशन का दंडा चलेगा।
हम नगर परिषद को भी शख्त हिदायत दे चुके है की सड़क किनारे जितने भी कचरे फैले है उन्हे अविलंब हटाया जाए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.