ETV Bharat / state

ISI एजेंट है या डांसिंग क्वीन..? पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी महिला को लेकर उलझी किशनगंज पुलिस - Pakistani Woman Farida Mallick

किशनगंज के भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी महिला फरीदा मल्लिक उर्फ सना का राज गहराता जा रहा है. पहले उसके दो दो नामों पर पुलिस उलझ गई. फिर अब उसके डांस क्वीन और मोटिवेशनल कंसर्ट के वीडियो सामने आने के बाद जांच कि दिशा मुड़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फरीदा का कनेक्शन ISI से है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 10:33 PM IST

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में भारत नेपाल सीमा (Indo Nepal Border) से गिरफ्तार पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी महिला फरीदा मल्लिक उर्फ सना का राज (Pakistani Woman Arrested In Bihar) खुलने के बजाय उलझता ही जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरीदा का ISI कनेक्शन सामने आया है. यही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फरीदा ISI के हैंडलर इदरीश के संपर्क में थी और इदरीश के जरिए ही वो भारत आई थी.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान मूल की अमेरिकन महिला के दो-दो नाम ने बढ़ायी पुलिस की उलझन, नेपाल कनेक्शन की हो रही जांच

ISI एजेंट है या डांसिंग क्वीन? : गौरतलब है कि एक नवंबर को भारत नेपाल सीमा से सटे गलगलिया से फरीदा को एसएसबी और बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया था. इससे पूर्व वो 11 महीने तक उत्तराखंड की जेल में भी रह चुकी है. साथ ही उसे एक बार नोएडा से भी गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अब फरीदा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमे वो खुद को डांसिंग क्वीन बता रही है. यही नहीं सोशल मीडिया पर बने उसके पेज पर दस हजार से अधिक फॉलोअर हैं. उसकी तस्वीर संदीप मारवाह के साथ भी सोशल मीडिया पर मौजूद है.

25 साल से भारत में कर रही यात्रा: पिछले महीने की एक अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया पेज पर नेपाल यात्रा को लेकर सना लिखती है कि मेरा मकसद पड़ोसी देशों में निष्पक्षता के प्रति जागरूकता फैलाना है. आसान वीजा व्यवस्था नीति के लिए मैने नेपाल, भारत और पाकिस्तान के दूतावास में पत्र लिखा है. वहीं उसने उर्दू कविता के पूरी होने और उसकी तारीफ मिलने की बात कही है. आगे एक वीडियो में वो कहती है कि वो 25 साल से भारत में यात्रा कर रही है. उसे उत्तराखंड काफी पसंद है. वहीं पर वो गाने और कविता को लेकर कई प्रोजेक्ट पर काम करने की बात भी एक इंटरव्यू में कहती नजर आ रही है.

ऐसे फंसती थी फरीदा मलिक: प्राप्त जानकारी के मुताबिक 51 वर्षीय फरीदा मलिक उर्फ सना ने एक भारतीय पुरुष से विवाह किया था. लेकिन बाद में उससे वो किन्ही कारणों से अलग हो गई. लेकिन मीडिया की माने तो लाइव कंसर्ट और मोटिवेशनल वीडियो बना कर वो युवाओं को अपने जाल में फंसती थी. यही नहीं, बताया जा रहा है की पंजाब के रहने वाले एक युवक को भी फरीदा ने हनी ट्रैप का शिकार बनाया था. गौरतलब हो की ATS ने फरीदा से पूछताछ किया है. हालांकि अधिकारी इस मामले में मीडिया से अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.


फरीदा का राज टटोलने में जुटी एजेंसियां: वही जांच एजेंसियों की पड़ताल में यह बात सामने आई है की इसने साइबर सिक्योरिटी में इंजीनियरिंग कर रखा है. हालांकि अब जांच पूरा होने के बाद ही फरीदा ऊर्फ सना के मकसद का पता चलेगा. लेकिन जिस तरह की तस्वीर, वीडियो और इंटरव्यू सामने आ रहे हैं उससे फरीदा ऊर्फ सना का राज और गहराता जा रहा है. देखना दिलचस्प होगा की जांच रिपोर्ट में फरीदा पाक साफ निकलती है या फिर उसका मकसद ही कुछ और है.

फरीदा मलिक है या सना अख्तरः जांच के दौरान यह भी मामला प्रकाश में आया है कि अमेरिकी पासपोर्ट में महिला का नाम फरीदा मलिक अंकित है, लेकिन महिला ने दिल्ली से बागडोगरा की हवाई यात्रा के दौरान सना अख्तर के नाम से टिकट बुक करवाया था. इससे पहले वह पंत नगर से दिल्ली पहुंची थी. महिला के पास पंत नगर से दिल्ली व दिल्ली से बागडोगरा की हवाई यात्रा का टिकट भी पुलिस को मिला है. महिला के पास हवाई यात्रा के दो तीन टिकट भी मिले हैं. जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि महिला पहले भी दूसरे देश से हवाई यात्रा के जरिये नेपाल जा चुकी है. महिला से वैध दस्तावेज की मांग की गई, लेकिन वह प्रस्तुत नहीं कर पायी. इसी दौरान एसएसबी जवानों ने महिला को रोककर पूछताछ की. पूछताछ में अपना नाम सना अख्तर बताई. नोएडा के एक फिल्म एंड टेलीविजन अकेडमी का कार्ड दिखाया था.

भारत कब आई इसकी जानकारी नहीं दीः इसके अलावा एक अन्य यूएसए पासपोर्ट नंबर 567377463 फरीदा मलिक के नाम पर निर्गत तिथि 15 मार्च 2018 से 14 मार्च 2028 तक की उसके मोबाइल फोन पर मिला है. इसके अलावा एक वर्जिनिया ड्राइलिंग लाइसेंस कस्टमर आइडेंटिफायर नं टी24699698 फरीदा मलिक के नाम से मिला है. पुलिस ने महिला के पास मिले कागजातों की जांच के बाद पाया कि महिला के द्वारा भारतीय क्षेत्र में बिना वीसा के अवैध रूप से प्रवेश किया गया है. महिला ने बताया कि उसका कुछ समान टॉउन हॉल नोएडा उत्तर प्रदेश में रखा था, उसी को लेने के लिए भारत आई थी. पूछताछ में भारत कब आई इसकी कोई जानकारी नहीं दी.

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में भारत नेपाल सीमा (Indo Nepal Border) से गिरफ्तार पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी महिला फरीदा मल्लिक उर्फ सना का राज (Pakistani Woman Arrested In Bihar) खुलने के बजाय उलझता ही जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरीदा का ISI कनेक्शन सामने आया है. यही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फरीदा ISI के हैंडलर इदरीश के संपर्क में थी और इदरीश के जरिए ही वो भारत आई थी.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान मूल की अमेरिकन महिला के दो-दो नाम ने बढ़ायी पुलिस की उलझन, नेपाल कनेक्शन की हो रही जांच

ISI एजेंट है या डांसिंग क्वीन? : गौरतलब है कि एक नवंबर को भारत नेपाल सीमा से सटे गलगलिया से फरीदा को एसएसबी और बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया था. इससे पूर्व वो 11 महीने तक उत्तराखंड की जेल में भी रह चुकी है. साथ ही उसे एक बार नोएडा से भी गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अब फरीदा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमे वो खुद को डांसिंग क्वीन बता रही है. यही नहीं सोशल मीडिया पर बने उसके पेज पर दस हजार से अधिक फॉलोअर हैं. उसकी तस्वीर संदीप मारवाह के साथ भी सोशल मीडिया पर मौजूद है.

25 साल से भारत में कर रही यात्रा: पिछले महीने की एक अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया पेज पर नेपाल यात्रा को लेकर सना लिखती है कि मेरा मकसद पड़ोसी देशों में निष्पक्षता के प्रति जागरूकता फैलाना है. आसान वीजा व्यवस्था नीति के लिए मैने नेपाल, भारत और पाकिस्तान के दूतावास में पत्र लिखा है. वहीं उसने उर्दू कविता के पूरी होने और उसकी तारीफ मिलने की बात कही है. आगे एक वीडियो में वो कहती है कि वो 25 साल से भारत में यात्रा कर रही है. उसे उत्तराखंड काफी पसंद है. वहीं पर वो गाने और कविता को लेकर कई प्रोजेक्ट पर काम करने की बात भी एक इंटरव्यू में कहती नजर आ रही है.

ऐसे फंसती थी फरीदा मलिक: प्राप्त जानकारी के मुताबिक 51 वर्षीय फरीदा मलिक उर्फ सना ने एक भारतीय पुरुष से विवाह किया था. लेकिन बाद में उससे वो किन्ही कारणों से अलग हो गई. लेकिन मीडिया की माने तो लाइव कंसर्ट और मोटिवेशनल वीडियो बना कर वो युवाओं को अपने जाल में फंसती थी. यही नहीं, बताया जा रहा है की पंजाब के रहने वाले एक युवक को भी फरीदा ने हनी ट्रैप का शिकार बनाया था. गौरतलब हो की ATS ने फरीदा से पूछताछ किया है. हालांकि अधिकारी इस मामले में मीडिया से अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.


फरीदा का राज टटोलने में जुटी एजेंसियां: वही जांच एजेंसियों की पड़ताल में यह बात सामने आई है की इसने साइबर सिक्योरिटी में इंजीनियरिंग कर रखा है. हालांकि अब जांच पूरा होने के बाद ही फरीदा ऊर्फ सना के मकसद का पता चलेगा. लेकिन जिस तरह की तस्वीर, वीडियो और इंटरव्यू सामने आ रहे हैं उससे फरीदा ऊर्फ सना का राज और गहराता जा रहा है. देखना दिलचस्प होगा की जांच रिपोर्ट में फरीदा पाक साफ निकलती है या फिर उसका मकसद ही कुछ और है.

फरीदा मलिक है या सना अख्तरः जांच के दौरान यह भी मामला प्रकाश में आया है कि अमेरिकी पासपोर्ट में महिला का नाम फरीदा मलिक अंकित है, लेकिन महिला ने दिल्ली से बागडोगरा की हवाई यात्रा के दौरान सना अख्तर के नाम से टिकट बुक करवाया था. इससे पहले वह पंत नगर से दिल्ली पहुंची थी. महिला के पास पंत नगर से दिल्ली व दिल्ली से बागडोगरा की हवाई यात्रा का टिकट भी पुलिस को मिला है. महिला के पास हवाई यात्रा के दो तीन टिकट भी मिले हैं. जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि महिला पहले भी दूसरे देश से हवाई यात्रा के जरिये नेपाल जा चुकी है. महिला से वैध दस्तावेज की मांग की गई, लेकिन वह प्रस्तुत नहीं कर पायी. इसी दौरान एसएसबी जवानों ने महिला को रोककर पूछताछ की. पूछताछ में अपना नाम सना अख्तर बताई. नोएडा के एक फिल्म एंड टेलीविजन अकेडमी का कार्ड दिखाया था.

भारत कब आई इसकी जानकारी नहीं दीः इसके अलावा एक अन्य यूएसए पासपोर्ट नंबर 567377463 फरीदा मलिक के नाम पर निर्गत तिथि 15 मार्च 2018 से 14 मार्च 2028 तक की उसके मोबाइल फोन पर मिला है. इसके अलावा एक वर्जिनिया ड्राइलिंग लाइसेंस कस्टमर आइडेंटिफायर नं टी24699698 फरीदा मलिक के नाम से मिला है. पुलिस ने महिला के पास मिले कागजातों की जांच के बाद पाया कि महिला के द्वारा भारतीय क्षेत्र में बिना वीसा के अवैध रूप से प्रवेश किया गया है. महिला ने बताया कि उसका कुछ समान टॉउन हॉल नोएडा उत्तर प्रदेश में रखा था, उसी को लेने के लिए भारत आई थी. पूछताछ में भारत कब आई इसकी कोई जानकारी नहीं दी.

Last Updated : Nov 12, 2022, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.