किशनगंज: जिले में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लघन करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला जिले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र का है. जहां लॉक डाउन का उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में दिघलबैंक पुलिस ने फुटानीगंज निवासी जुबेर आलम को गिरफ्तार किया है.
लॉक डाउन का किया उल्लंघन
दिघलबैंक थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा था. युवक को रोका गया तो वह अभद्र व्यवहार करने लगा. साथ ही सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की भी कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, युवक बार-बार समझाने पर भी लॉक डाउन का नियम मानने के लिए तैयार नहीं था.
लॉक डाउन को लेकर बरती जा रही शख्ती
लॉक डाउन को लेकर किशनगंज पुलिस जिले में सख्ती से नियम को पालन कराने को लेकर अब तक कई कार्रवाई कर चुके हैं. ऐसे में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बता दें कि जिले के दिघलबैंक नेपाल से सटा हुआ है जिस कारण दिघलबैंक में लॉक डाउन को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है.