किशनगंजः शहर के बीचोबीच मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाली रही है. किशनगंज, मधेपुरा और भगलपुर में उसके संपर्क में आए 24 लोगों को चिंहित कर हाई रिस्क पर रखा गया है. जबकि नजदीक संपर्क वाले 13 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया.
13 लोग आइसोलेट
स्वास्थ्य विभाग और जिल प्रशासन एक मई से छह मई तक मरीज के संपर्क में आए लोगों को चिंहित करने में जुटा है. मरीज मूल रूप से मधेपूरा का रहने वाला है. हाल ही में किशनगंज आया था. किशनगंज आने से पहले वह भागलपुर में बहन के घर और अपने ससुराल गया था. स्वास्थ्य विभाग ने अबतक नजदीकी संपर्क वाले 13 लोगों को महेशबथना स्थित आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती कराया है. इन सबों का छह दिनों तक हेल्थ फॉलोअप के बाद सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी.
पहले राउंड में 24 लोग चिंहित
सिविल सर्जन डॉ. नंदन ने बताया कि पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों को चिंहित किया जा रहा है. प्रथम राउंड में 24 लोगों को चिंहित किया गया है. दूसरे राउंड में रुपौली के होंडा शोरूम और किशनगंज शहर के गांधी चौक स्थित एक फोटो कॉपी की दुकान का संपर्क खंगाला जाएगा.
डॉ. नंदन ने बताया कि डुमरिया भट्टा, रुईधासा, अस्पताल रोड, गांधी चौक स्थित एसबीआई एटीएम और शास्त्री नगर रोड सहित शहर के अन्य कई जगहों पर मरीज के जाने की जानकारी जिला प्रशासन को मिली है. जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है.