किशनगंज: सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद आजाद ने संसद में शून्य काल के दौरान जिले के बाढ़ के समस्या को सदन मे उठाया. उन्होंने कहा की मेरे लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत महेशभतना, लौचा, मटियारी, माली टोला, भोलमारा और निशन्द्रा सहित अन्य जैसे सैकड़ों जगहों पर कटाव के कारण लोगों के हजारों एकड़ जमीन नदी के चपेट में आ गया है.
नौकरी और मुआवजा दे सरकार
सासंद डॉ. आजाद ने बताया कि मेरे लोकसभा क्षेत्र में हजारों घर कट के नदी में शमा चुके है, लोग भूमिहीन हो गए हैं, बहुत सारे लोगों की इस बाढ़ में जानें चली गई है, लोगों के महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स बर्बाद हुआ है और मवेशी भी मरे है. सदन में किशनगंज सांसद ने मांग किया कि अविलंब मृत परिवार को नौकरी और मुआवजा दिया जाए.
महानंदा बेसिन प्रोजेक्ट को किया जाए शुरू
सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद आजाद ने सदन मे कहा बाढ़ और नदी कटाव के कारण जिनके घर बर्बाद हुए हैं उनको सरकार द्वारा घर दिया जाए. साथ ही सांसद ने संसद मे मांग किया कि जल्द से जल्द महानंदा बेसिन प्रोजेक्ट को शुरू किया जाए, ताकि लोकसभा क्षेत्र के आमजन बाढ़, कटाव जैसी समस्या से निजात पा सके. सांसद ने कहा वर्षों से महानंदा बेसिन का काम अधेड़ में लटका हुआ है. जिस कारण क्षेत्र में हर साल बाढ़ की त्रासदी झेलनी पड़ रही है.