ETV Bharat / state

किशनगंज वन विभाग को मयस्सर नहीं अपना भवन, कबाड़खाने जैसा लगता है डिपो

किशनगंज वन विभाग के पदाधिकारी ने बताया की विभाग के पास अपना कोई भवन नहीं है. कार्यालय किराए के मकान से संचालित होता है. कुछ दिनों पहले ही डीएम ने वन विभाग को किशनगंज प्रखंड कार्यालय के पास तत्काल थोड़ी जमीन मुहैया कराई है.

Kishanganj Forest Department
Kishanganj Forest Department
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 4:21 PM IST

किशनगंज: जिले का वन विभाग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. विभाग के पास ना तो अपना कोई भवन है और ना ही तस्करों से जब्त लकड़ियों और वाहनों को रखने का डिपो. डिपो की बात करे तो वो किसी चहारदीवारी में भी नहीं है, विभाग के अधिकारियों के जब्त सामान लावारिस हालत में रखे गए हैं.

घने जंगल और नेपाल बांग्लादेश की सीमा से भी तस्करी जारी
वन विभाग एक किराए के कमरे में संचालित होता है. इस सीमावर्ती क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल और बांग्लादेश से लगती है. वही अंतर्राज्यीय सीमा असम और बंगाल से सटी है. जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में घने जंगल और नेपाल-बांग्लादेश की सीमा से भी तस्करी होती रहती है. आए दिन वन विभाग इन तस्करों को गिरफ्तार कर इनसे लकड़ी और अन्य समान जप्त करता है.

Kishanganj Forest Department
कबाड़खाने जैसा विभाग का डिपो

मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी
परेशानी ये है कि जप्त किए हुए सामनों को वन विभाग एक खुले मैदान में रख देता है. ऐसे में मूल्यवान लकड़ियां धूप और बारिश में खराब हो जाती हैं. चहारदीवारी ना होने की वजह से असमाजिक तत्व भी वहां से लकड़ी ले कर भाग जाते हैं. वन विभाग का डिपो किसी कबारखाने सा लगता है. यहां कार्यरत एक सुरक्षकर्मी ने बताया की यहां मूलभूत सुविधाओं की भी भारी कमी है.

विभाग के पास अपना कोई भवन नहीं
किशनगंज वन विभाग के पदाधिकारी ने बताया की विभाग के पास अपना कोई भवन नहीं है. कार्यालय किराए के मकान से संचालित होता है. वन विभाग का डिपो दूसरे विभाग की जमीन पर बनाया गया है. कुछ दिनों पहले ही डीएम ने वन विभाग को किशनगंज प्रखंड कार्यालय के पास तत्काल थोड़ी जमीन मुहैया कराई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विभाग के पास कर्मचारियों की भी भारी कमी
वन विभाग के पदाधिकारी ने दलील दी कि विभाग के जप्त किए गए लकड़ियों और वाहनों के ट्रांसपोर्ट का पैसा आवंटित नहीं किए जाने की वजह से अभी भी सामान लावारिस हालत में है. उन्होंने कहा कि विभाग के पास कर्मचारियों की भी भारी कमी है. जिसके कारण डिपो मे सिर्फ एक सुरक्षाकर्मी रखा जाता है. कई मौकों पर इस एक कर्मी को भी कही दूसरी जगह लगा दिया जाता है.

किशनगंज: जिले का वन विभाग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. विभाग के पास ना तो अपना कोई भवन है और ना ही तस्करों से जब्त लकड़ियों और वाहनों को रखने का डिपो. डिपो की बात करे तो वो किसी चहारदीवारी में भी नहीं है, विभाग के अधिकारियों के जब्त सामान लावारिस हालत में रखे गए हैं.

घने जंगल और नेपाल बांग्लादेश की सीमा से भी तस्करी जारी
वन विभाग एक किराए के कमरे में संचालित होता है. इस सीमावर्ती क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल और बांग्लादेश से लगती है. वही अंतर्राज्यीय सीमा असम और बंगाल से सटी है. जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में घने जंगल और नेपाल-बांग्लादेश की सीमा से भी तस्करी होती रहती है. आए दिन वन विभाग इन तस्करों को गिरफ्तार कर इनसे लकड़ी और अन्य समान जप्त करता है.

Kishanganj Forest Department
कबाड़खाने जैसा विभाग का डिपो

मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी
परेशानी ये है कि जप्त किए हुए सामनों को वन विभाग एक खुले मैदान में रख देता है. ऐसे में मूल्यवान लकड़ियां धूप और बारिश में खराब हो जाती हैं. चहारदीवारी ना होने की वजह से असमाजिक तत्व भी वहां से लकड़ी ले कर भाग जाते हैं. वन विभाग का डिपो किसी कबारखाने सा लगता है. यहां कार्यरत एक सुरक्षकर्मी ने बताया की यहां मूलभूत सुविधाओं की भी भारी कमी है.

विभाग के पास अपना कोई भवन नहीं
किशनगंज वन विभाग के पदाधिकारी ने बताया की विभाग के पास अपना कोई भवन नहीं है. कार्यालय किराए के मकान से संचालित होता है. वन विभाग का डिपो दूसरे विभाग की जमीन पर बनाया गया है. कुछ दिनों पहले ही डीएम ने वन विभाग को किशनगंज प्रखंड कार्यालय के पास तत्काल थोड़ी जमीन मुहैया कराई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विभाग के पास कर्मचारियों की भी भारी कमी
वन विभाग के पदाधिकारी ने दलील दी कि विभाग के जप्त किए गए लकड़ियों और वाहनों के ट्रांसपोर्ट का पैसा आवंटित नहीं किए जाने की वजह से अभी भी सामान लावारिस हालत में है. उन्होंने कहा कि विभाग के पास कर्मचारियों की भी भारी कमी है. जिसके कारण डिपो मे सिर्फ एक सुरक्षाकर्मी रखा जाता है. कई मौकों पर इस एक कर्मी को भी कही दूसरी जगह लगा दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.