किशनगंजः मैट्रिक परीक्षा 2020 के रिजल्ट में जिले में टॉप करने वाले तीन छात्रों को जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने सम्मानित किया है. डीएम ने जिले के टॉपर तीनों छात्र को मेडल, प्रशस्ति पत्र, उपहार के अलावा सैनिटाइजर और मास्क देकर सम्मानित किया. रसल हाई स्कूल बहादुरगंज के छात्र मोहम्मद फराज बदर ने 459 अंक के साथ जिला टॉप किया है.
दूसरा टॉपर भी रसल हाई स्कूल का छात्र साकिब अंजुम है जिसे 456 अंक प्राप्त हुआ है. वहीं, तीसरे टॉपर पौआखाली हाई स्कूल के रेहान फ़ज़ल ने 451 अंक हासिल किया है. तीनों छात्र ग्रामीण परिवेश से हैं. तीनों के पिता किसान है. तीनों छात्रों के प्रदर्शन पर जिलाधिकारी ने शाबाशी दी. डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि कठिन परस्थियों से जुझते हुए इस मुकाम को हासिल करने वाले छात्र सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. डीएम ने अन्य छात्रों को इससे प्रेरणा लेनी की सलाह दी.
टॉपरों को हर संभव मदद करेगा प्रशासन
डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि मेहनती छात्रों के मदद के लिए सदैव तैयार हैं. उन्होंने छात्रों से लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी. डीएम ने कहा कि दिक्कत होने पर जिला प्रशासन के काउंसलिंग सेक्शन से काउंसलिंग प्राप्त करें. विषम परिस्थिति में रहकर भी पढ़ाई करने की कोशिश करें. डीएम आदित्य प्रकाश ने कहा कि मुश्किल परस्थिति में भी छात्रों के साथ जिला प्रशासन साथ खड़ा है. ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके.
छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर
डीएम ने कहा कि लॉक डाउन के बाद आगे की पढ़ाई को लेकर काउंसलिंग सेशन रखा जाएगा. दसवीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए छात्रों को प्रेरित किया जाएगा. इंजीनियरिंग, साइंस, इकोनॉमिक्स या फिर कॉमर्स में रुचि रखने वाले छात्रों को गाइड किया जाएगा. यदि उसके क्षेत्र तक गाइडेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी तो अधिकारी फोन के माध्यम से मदद करेंगे. इसके लिए डीइओ के कार्यालय में हेल्पलाइन नंबर रहेगा जहां, सुबह 9 से शाम 4 बजे तक हेल्प किया जाएगा.