किशनगंज: कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. इसको सफल बनाने के लिए जिले के डीएम आदित्य प्रकाश ने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने में लोगों की सहयोग की आवश्यकता है. डीएम ने बताया कि कोरोना वायरस के जोखिम के बावजूद अपनी सेवा देने वाले लोगों के सम्मान में शाम 5 बजे अपने घरों के बाहर खड़े होकर थाली या घंटी बजाएं.
'सुबह 7 बजे से शुरू होगा जनता कर्फ्यू'
डीएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू सुबह 7 बजे से शुरू होगा और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के लिए शाम के 5 बजे हम लोग अपने घरों के बाहर ताली या फिर थाली बजाकर उनका हौसला अफजाई करेंगे. शाम को 5 बजे ये कार्यक्रम रखा गया है. ऐसा कर हम उनके कार्यों के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर करेंगे.
जनता कर्फ्यू को बनाएं सफल
गौरतलब है कि 22 मार्च को कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता को लेकर पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू की अपील की है. इस दौरान लोगों को अपने घरों में रहने को कहा गया है. इसको लेकर पीएम ने सुबह 7 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर अन्य लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. इसके अलावा पीएम ने कोरोना वायरस को लेकर सही सूचनाएं शेयर करने की अपील की है. पीएम ने कहा है कि कुछ लोग कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर गलत सूचनाएं शेयर कर रहे हैं. जिस वजह से लोग पैनिक हो रहे है. कोरोना को लेकर सही सूचनाएं प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस नंबर के जरिए लोग कोरोना वायरस से संबंधित सही जानकारी हासिल कर सकते हैं. 919013151515 नंबर पर लोग जुड़कर कोरोना से संबंधित सूचनाएं हासिल कर सकते हैं.