ETV Bharat / state

किशनगंजः माता की मूर्तियों के साथ झूमते गाते निकले श्रद्धालु, गांधी चौक पर लगी प्रतिमाओं की लंबी कतार

author img

By

Published : Oct 15, 2021, 10:12 PM IST

किशनगंज में मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर शहर में शाम से ही जाम लगना शुरू हो चुका है. लोग जुलूस लेकर विसर्जन के लिए पहुंच रहे हैं. लोग गाजे-बाजे के साथ झूमते हुए शहर में जुलूस निकाल कर विसर्जन स्थल पहुंचे. झूमते हुए लोग मां दुर्गा को विदा कर रहे हैं.

किशनगंज
किशनगंज

किशनगंजः बिहार के किशनगंज (Kishanganj) में नवरात्र के बाद मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन (Maa Durga Idol Immersion) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विसर्जन को लेकर शहर में जुलूस जैसा माहौल हो गया. शहर के हृदय स्थल गांधी चौक में प्रतिमाओं की लंबी कतार लग गई. नवरात्र समाप्ति के साथ ही दुर्गा मूर्ति विसर्जन की तैयारियों का कार्यक्रम शुक्रवार दोपहर से ही शुरू हो गया. लोग धूमधाम से झूमते-गाते माता की मूर्तियों को साथ लेकर रमजान नदी घाट की ओर बढ़ते नजर आए.

यह भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: मूर्ति विसर्जन के लिए गंगा घाट पर नगर निगम ने बनाया कृत्रिम तालाब

बता दें कि शहर के तमाम इलाकों से सज-धज कर दुर्गा मां की विसर्जन जुलूस निकाली गई. गाजे-बाजे के साथ मूर्ति विसर्जन किया जा रहा है. सभी पूजा कमेटियों के जुलूस को गांधी चौक पहुंचते ही जाम के कारण लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है.

देखें वीडियो

गांधी चौक से अस्पताल रोड मार्केट होते हुए रमजान नदी घाट जुलूस पहुंच रही है. जहां मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. जुलूस को लेकर शहर के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस द्वारा की गई है.

आस्था और भक्ति के इस सैलाब के बीच शहर के विभिन्न इलाके जाम से जूझते रहे. छुट्टी के दिन घूमने निकले लोगों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. शाम से ही जाम शुरू हो गया था. देर रात तक यह सिलसिला जारी रहने का उम्मीद है. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की ओर से कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- पटना में धू-धूकर जला रावण, भगवान राम ने कोरोना का भी किया खात्मा

किशनगंजः बिहार के किशनगंज (Kishanganj) में नवरात्र के बाद मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन (Maa Durga Idol Immersion) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विसर्जन को लेकर शहर में जुलूस जैसा माहौल हो गया. शहर के हृदय स्थल गांधी चौक में प्रतिमाओं की लंबी कतार लग गई. नवरात्र समाप्ति के साथ ही दुर्गा मूर्ति विसर्जन की तैयारियों का कार्यक्रम शुक्रवार दोपहर से ही शुरू हो गया. लोग धूमधाम से झूमते-गाते माता की मूर्तियों को साथ लेकर रमजान नदी घाट की ओर बढ़ते नजर आए.

यह भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: मूर्ति विसर्जन के लिए गंगा घाट पर नगर निगम ने बनाया कृत्रिम तालाब

बता दें कि शहर के तमाम इलाकों से सज-धज कर दुर्गा मां की विसर्जन जुलूस निकाली गई. गाजे-बाजे के साथ मूर्ति विसर्जन किया जा रहा है. सभी पूजा कमेटियों के जुलूस को गांधी चौक पहुंचते ही जाम के कारण लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है.

देखें वीडियो

गांधी चौक से अस्पताल रोड मार्केट होते हुए रमजान नदी घाट जुलूस पहुंच रही है. जहां मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है. जुलूस को लेकर शहर के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस द्वारा की गई है.

आस्था और भक्ति के इस सैलाब के बीच शहर के विभिन्न इलाके जाम से जूझते रहे. छुट्टी के दिन घूमने निकले लोगों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. शाम से ही जाम शुरू हो गया था. देर रात तक यह सिलसिला जारी रहने का उम्मीद है. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की ओर से कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- पटना में धू-धूकर जला रावण, भगवान राम ने कोरोना का भी किया खात्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.