ETV Bharat / state

किशनगंज से कांग्रेस की उम्मीदवार सायरा बानो से खास बातचीत, कहा- निस्वार्थ सेवा करूंगी - Congress candidate from Kishanganj

किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से सायरा बानो चुनाव लड़ेगी. बता दें कि सायरा बानो कांग्रेस सांसद डॉ. जावेद आजाद की मां हैं.

सायरा बानो
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 10:32 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:52 AM IST

किशनगंज: यहां से विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी सायरा बानो को बनाया गया है. बता दें कि सायरा बानो बिहार के एक मात्र कांग्रेस सांसद डॉ. जावेद आजाद की मां हैं. 73 वर्षीया सायरा बानो पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. इनके पति भी बिहार सरकार के कई बार मंत्री रह चुके हैं. वो किशनगंज और ठाकुरगंज से कई बार विधायक भी रह चुके हैं.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में सायरा बानो ने कहा कि वह पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. क्षेत्र की जनता के हित के लिये हमेशा खड़ी रहेंगी. उन्होंने कहा कि मेरी राजनीति में आने का सिर्फ एक ही मकसद है जनता की सेवा करना. इसलिए मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं.

किशनगंज से कांग्रेस की उम्मीदवार सायरा बानो से खास बातचीत

'जनता के हित में करूंगी काम'
कांग्रेस सांसद की मां ने बताया कि उनके सवर्गीय पति हुसैन आजाद 80 के दशक में बिहार कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में गिने जाते थे. वे बिहार सरकार के मंत्री, विधायक और बिहार के वरीय कांग्रेस नेता रह चुके हैं. पति के इंतकाल के बाद उन्होंने अपने बेटे को राजनीति में लाने का फैसला किया. सायरा बानो ने कहा, अब वक्त आ गया है कि मैं भी जनता के लिये कुछ करूं. इसलिए इसबार चुनाव लड़ रही हूं. अगर जनता ने चाहा तो आगे भी निस्वार्थ सेवा करूंगी.

kishanganj
परिजन के साथ सायरा बाने

कांग्रेस सांसद डॉ. जावेद आजाद की मां हैं सायरा बानो
बता दें कि सायरा बानो के बेटे डॉ. जावेद आजाद किशनगंज और ठाकुरगंज से कई बार विधायक रह चुके हैं. वो 2015 में भी किशनगंज विधानसभा सीट से विधायक चुने गये थे. इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें किशनगंज से सांसद बनाया गया जिसके बाद किशनगंज विधानसभा सीट रिक्त था. अब किशनगंज में विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है.

kishanganj
किशनगंज से सायरा बानो कांग्रेस की उम्मीदवार घोषित

किशनगंज से सायरा बानो कांग्रेस की उम्मीदवार
उपचुनाव में कांग्रेस ने सांसद की मां सायरा बानो को किशनगंज से अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सीट को लेकर कंग्रेस के 12 से ज्यादा प्रत्याशियों ने अपना दावा पेश किया था लेकिन नामांकन से एक दिन पहले कांग्रेस के आलाकमान ने किशनगंज उपचुनाव में सायरा बानो को प्रत्याशी घोषित किया.

किशनगंज: यहां से विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी सायरा बानो को बनाया गया है. बता दें कि सायरा बानो बिहार के एक मात्र कांग्रेस सांसद डॉ. जावेद आजाद की मां हैं. 73 वर्षीया सायरा बानो पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. इनके पति भी बिहार सरकार के कई बार मंत्री रह चुके हैं. वो किशनगंज और ठाकुरगंज से कई बार विधायक भी रह चुके हैं.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में सायरा बानो ने कहा कि वह पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. क्षेत्र की जनता के हित के लिये हमेशा खड़ी रहेंगी. उन्होंने कहा कि मेरी राजनीति में आने का सिर्फ एक ही मकसद है जनता की सेवा करना. इसलिए मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं.

किशनगंज से कांग्रेस की उम्मीदवार सायरा बानो से खास बातचीत

'जनता के हित में करूंगी काम'
कांग्रेस सांसद की मां ने बताया कि उनके सवर्गीय पति हुसैन आजाद 80 के दशक में बिहार कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में गिने जाते थे. वे बिहार सरकार के मंत्री, विधायक और बिहार के वरीय कांग्रेस नेता रह चुके हैं. पति के इंतकाल के बाद उन्होंने अपने बेटे को राजनीति में लाने का फैसला किया. सायरा बानो ने कहा, अब वक्त आ गया है कि मैं भी जनता के लिये कुछ करूं. इसलिए इसबार चुनाव लड़ रही हूं. अगर जनता ने चाहा तो आगे भी निस्वार्थ सेवा करूंगी.

kishanganj
परिजन के साथ सायरा बाने

कांग्रेस सांसद डॉ. जावेद आजाद की मां हैं सायरा बानो
बता दें कि सायरा बानो के बेटे डॉ. जावेद आजाद किशनगंज और ठाकुरगंज से कई बार विधायक रह चुके हैं. वो 2015 में भी किशनगंज विधानसभा सीट से विधायक चुने गये थे. इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें किशनगंज से सांसद बनाया गया जिसके बाद किशनगंज विधानसभा सीट रिक्त था. अब किशनगंज में विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है.

kishanganj
किशनगंज से सायरा बानो कांग्रेस की उम्मीदवार घोषित

किशनगंज से सायरा बानो कांग्रेस की उम्मीदवार
उपचुनाव में कांग्रेस ने सांसद की मां सायरा बानो को किशनगंज से अपना प्रत्याशी बनाया है. इस सीट को लेकर कंग्रेस के 12 से ज्यादा प्रत्याशियों ने अपना दावा पेश किया था लेकिन नामांकन से एक दिन पहले कांग्रेस के आलाकमान ने किशनगंज उपचुनाव में सायरा बानो को प्रत्याशी घोषित किया.

Intro:किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी सायरा बानो को बनाया गया है। सायदा बानू बिहार के एकमात्र कांग्रेस सांसद डा जावेद आजाद की मां है। 73 वर्षीय सायदा बानू पहली बार चुनाव लड़ रही है। हालांकि इनके पति भी बिहार सरकार के कई बार मंत्री रह चुके है। किशनगंज और ठाकुरगंज से कई बार विधायक रह चुके हैं। पति हुसैन आजाद के मौत के बाद लोगों की सेवा के लिए अपने पुत्र डॉक्टर जावेद आजाद को नौकरी नहीं करबा कर लोगों की सेवा के लिए किशनगंज बुला लिया था। और डॉक्टर जावेद आजाद भी किशनगंज व ठाकुरगंज से कई बार विधायक बन चुके हैं। 2015 मे भी किशनगंज विधानसभा सीट से विधायक चुने गये थे। वहीं इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के किशनगंज सांसद बनने के बाद से ही किशनगंज विधानसभा सीट रिक्त था।वहीं डा जावेद आजाद विधायक से सांसद बनने के बाद किशनगंज मे विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है। उपचुनाव में कंग्रेस ने सांसद की माँ सायदा बानु को किशनगंज से अपना प्रत्याशी बनाया है। बतादें इस उपचुनाव सीट को लेकर कंग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा प्रत्याशियों ने अपना दावा पेश किया था लेकिन नामांकन से एक दिन पहले कंग्रेस के आलाकमान ने किशनगंज उपचुनाव में सांसद के माँ को प्रत्याशी घोषित किया।


Body:बिहार के एक मात्र कांग्रेस सांसद डॉक्टर जावेद आजाद की मां सायदा बानू को किशनगंज विधानसभा उपचुनाव का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद 73 वर्षीय सायरदा बानू ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा वह पहली बार चुनाव लड़ रही है।क्षेत्र मे विकास की कोशिश करेंगे और मेहनत भी करेंगे।कहा मेरी राजनीति में आने का सिर्फ एक ही मतलब है काम करने के लिए और जनता का सेवा करने के लिए। इसलिए मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। मेरे मरहूम पति हुसैन आजाद बिहार सरकार के मंत्री, कई बार विधायक और बिहार के वरीय दिग्गज कांग्रेस नेता रह चुके हैं। लेकिन पति के मौत के बाद मैंने पुत्रों को राजनीति में लाई थी और हमने उस समय राजनीति में नहीं आया। एक सवाल पर सायदा बानूने कहीं मेरा लड़का यानी सांसद डॉ जावेद आजाद को पति के मौत के बाद मैंने राजनीति में लाया था। लेकिन अब सोचा कि मैं भी आखिरी समय कुछ करके दिखा दूं।इसिलए इसबार चुनाव लड़ रही हूं और जनता ने मौका दिया तो निस्वार्थ सेवा करुंगा।


Conclusion:सायदा बानू ने इटीवी से खास बातचीत में कहां की चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में विकास अच्छी तरीके से करने के लिए और तरक्की के लिए हर संभव कोशिश करूंगी। बताया कि पहली बार चुनाव लड़ रही हूं। राजनीति में लंबे समय के बाद आने का कारन पति के मौत के बाद उस समय हमें अच्छा लगा तो हमने अपने बेटा को राजनीति मे आगे बढ़ाया। वहीं बताया इस बार सोचा मेरा बेटा सांसद में चले गए तो मैं बेटा की जगह खाली हुई सीट पर उपचुनाव में लडूंगी और सेवा करने का जनता ने मौका देगा तो मैं सेवा करूंगी। बति किशनगंज के जनता पर मैं भरपुर उम्मीद रखती हूं। बाकी ऊपर वाले की मर्जी है। बतादें 73 वर्षीय सायदा बानू के पति हुसैन आजाद 80 के दशक में बिहार कंग्रेस के दिग्गज नेताओं मे गिने जाते थे।और बिहार के एक मात्र कंग्रेस सांसद डा जावेद आजाद मरहूम कंग्रेस के दिग्गज नेता हुसैन आजाद व विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी सायदा बानू के पूत्र है।
Last Updated : Sep 30, 2019, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.