किशनगंजः महामारी से फैले संकट के समय एक पिता को अपने बेटे से प्रेरणा मिली. जिसके बाद वो जरूरतमंदों की मदद में जुट गए. धीरे-धीरे उन्हें लोगों का भी साथ मिलता गया. अभी तक वो लगभग 4 हजार जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचा चुके हैं.
कोरोना वॉरियर्स का बढ़ाया हौसला
दरअसल ठाकुरगंज प्रखंड निवासी सिकंदर पटेल को उनके पुत्र ने 5 लाख रुपये देकर जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रेरित किया. जिसके बाद अपने गांव के सरकारी अस्पताल में भी 3 ऑक्सीजन सिलेंडर, 11 पीस पीपीई किट, इंफ्रा रेड थर्मामीटर, 30 लीटर सैनिटाइजर, 15 सौ मास्क, एक हजार हैंड ग्लव्स और जरूरत की दवाइयां उपल्ध कराई है. इसके अलावा कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने के लिए इलाके के थानों की पुलिस के बीच सुरक्षा किट भी बांटे.
![किशनगंज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-kis-corona-bh10011_24042020205549_2404f_03415_610.jpg)
लोग जुड़ते चले गए
सिकंदर पटेल ने बताया कि बेटे से प्रेरित होकर काम शुरू किया. उसने पैसे भेजे तो ठाकुरगंज जन कल्याण मंच का गठन कर लोगों की मदद करना शुरू किया, फिर उसके कुछ दोस्त और कुछ मेरे भी साथी इस काम में साथ हो लिए. सक्षम लोग आर्थिक मदद भी करने लगे. गलगलिया स्थित एक फैक्ट्री मालिक ने 21 लाख रुपये दान दिया.
मुख्यमंत्री राहत कोष में सवा लाख
ठाकुरगंज जन कल्याण मंच ने डीएम आदित्य प्रकाश से मिलकर 15 पीपीई किट, 500 मास्क, 5 लीटर सैनिटाइजर और सौ हैंड ग्लब्स सौंपे. साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम से 1 लाख 25 हजार रुपये का चेक भी दिया.