किशनगंजः शुक्रवार को रावण दहन के साथ ही दशहरा का पर्व समाप्त हो गया. लिहाजा मां दुर्गा की स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन (Lord Durga Idol Immersion) किया जा रहा है. इसी कड़ी में किशनगंज में शांतिपूर्ण माहौल में शुक्रवार देर रात मां दुर्गा की प्रतिमा को रमजान नदी घाट पर विसर्जित किया गया. इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-सीतामढ़ी: मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस पब्लिक के बीच भिड़ंत, महिला जवान समेत आधा दर्जन पुलिसवाले घायल
नदी घाट तक प्रतिमा को ले जाने के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. सभी मां दुर्गा की जय-जयकार का नारा लगा रहे थे. श्रद्धालुओं ने चलते-चलते नम आंखों से शक्ति की देवी मां दुर्गा को विदा किया. इसके बाद देर रात को शहर के धोवीपट्टी स्थित रमजान नदी घाट पर मूर्तियों को भजन-आरती के बाद विसर्जित किया गया.
बता दें कि दशमी के शाम से ही शहर के गांधी चौक पर विसर्जन के लिए मूर्तियां जमा होने लगी थी. विसर्जन के दौरान लोगों की भारी तादाद को देखते हुए प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर रखी थी. खुद जिले के एसडीपीओ अनवर जावेद भी मौके पर मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-पटना में धू-धूकर जला रावण, भगवान राम ने कोरोना का भी किया खात्मा
बता दें कि इसके मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा रमजान नदी घाट पर रोशनी, साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं की गई थी. देर रात तक विसर्जन स्थल पर एसडीएम, एसडीओपी, सीओ, एसएचओ, सहित कई वरीय अधिकारी कैंप कर रहे थे.