ETV Bharat / state

किशनगंजः सड़क निर्माण की मांग को लेकर 4 दिनों से भूख हड़ताल, कुछ अनशनकारियों की हालत बिगड़ी - bihar letest news

नागरिक एकता मंच के बैनर तले 26 अगस्त से सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनशनकारी भूख हड़ताल कर रहे हैं

अनशनकारियों की भूख हड़ताल
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 8:51 PM IST

किशनगंजः 26 अगस्त से जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर प्रखंड मुख्यालय के नजदीक सड़क निर्माण की मांग को लेकर नागरिक एकता मंच के बैनर तले युवकों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की है. जिसके बाद जदयू विधायक और अनुमंडल पदाधिकारी अनशनकारियों को मनाने पहुंचे. लेकिन, उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.

सड़क निर्माण मांग को लेकर भूख हड़ताल

अनशनकारियों की हालत गंभीर
नागरिक एकता मंच के बैनर तले 26 अगस्त से सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनशनकारी भूख हड़ताल कर रहे हैं. जिसमें से कुछ अनशनकारियों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, डॉक्टर भी मौके पर तैनात किये गए हैं. डॉक्टर अनशनकारियों के इलाज कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अगर समय रहते अनशन नहीं तुड़वाया गया, तो सभी की हालत गंभीर हो सकती है. यह अनशन करीब 4 दिनों से चल रहा है.

जर्जर सड़क
Hunger strike
भूख हड़ताल पर बैठे लोग

अनशनकारियों ने की सड़क निर्माण की मांग
अनशनकारियों का कहना है कि किशनगंज का अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल से जुड़ता है और वहां की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है. जिससे आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसके लिए हमने सड़क निर्माण की मांग को लेकर भूख हड़ताल की है.

shabby road
जर्जर सड़क

विधायक ने दिया आश्वासन
विधायक नौशाद आलम ने कहा कि बिहार राज्य सड़क विकास निगम के तहत इस सड़क का निर्माण करवाना है. जिसका डीपीआर बनकर तैयार है और टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. 3 माह के अन्दर सड़क निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा. वही अनुमंडल पदाधिकारी ने अनशनकारियों से अनशन तोड़ने की अपील की.

MLA Naushad Alam
विधायक नौशाद आलम

किशनगंजः 26 अगस्त से जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर प्रखंड मुख्यालय के नजदीक सड़क निर्माण की मांग को लेकर नागरिक एकता मंच के बैनर तले युवकों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की है. जिसके बाद जदयू विधायक और अनुमंडल पदाधिकारी अनशनकारियों को मनाने पहुंचे. लेकिन, उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.

सड़क निर्माण मांग को लेकर भूख हड़ताल

अनशनकारियों की हालत गंभीर
नागरिक एकता मंच के बैनर तले 26 अगस्त से सड़क निर्माण की मांग को लेकर अनशनकारी भूख हड़ताल कर रहे हैं. जिसमें से कुछ अनशनकारियों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, डॉक्टर भी मौके पर तैनात किये गए हैं. डॉक्टर अनशनकारियों के इलाज कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अगर समय रहते अनशन नहीं तुड़वाया गया, तो सभी की हालत गंभीर हो सकती है. यह अनशन करीब 4 दिनों से चल रहा है.

जर्जर सड़क
Hunger strike
भूख हड़ताल पर बैठे लोग

अनशनकारियों ने की सड़क निर्माण की मांग
अनशनकारियों का कहना है कि किशनगंज का अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल से जुड़ता है और वहां की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है. जिससे आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसके लिए हमने सड़क निर्माण की मांग को लेकर भूख हड़ताल की है.

shabby road
जर्जर सड़क

विधायक ने दिया आश्वासन
विधायक नौशाद आलम ने कहा कि बिहार राज्य सड़क विकास निगम के तहत इस सड़क का निर्माण करवाना है. जिसका डीपीआर बनकर तैयार है और टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. 3 माह के अन्दर सड़क निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा. वही अनुमंडल पदाधिकारी ने अनशनकारियों से अनशन तोड़ने की अपील की.

MLA Naushad Alam
विधायक नौशाद आलम
Intro:सड़क निर्माण की मांग को लेकर नागरिक एकता मंच के बैनर तले 9 युवक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर। जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगा। अनशन कारियों को मनाने पहुंचे स्थानीय जदयू विधायक और अनुमंडल पदाधिकारी को बैरंग लौटना पड़ा। अनशन कारी अपने मांग पर अड़े रहे। 26 अगस्त से जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर प्रखंड मुख्यालय के समीप भूख हड़ताल पर हैं अनशन कारी। 6 अनशन कारीयो की स्थिति गंभीर होने से मौके पर तैनात चिकित्सक के द्वारा चलाया जा रहा है ग्लूकोस पानी।
किशनगंज जिले के सीमावर्ती प्रखंड दिघलबैंक के नेपाल बॉर्डर से पूर्णिया जिले के बायसी प्रखंड तक जोड़ने वाली कुल 73 किलोमीटर स्टेट हाईवे-99 का निर्माण का घोषणा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुनाव प्रचार के दौरान 4 वर्ष पूर्व कर तो दिए थे। लेकिन सीएम के घोषणा के 4 साल बाद भी जब धरातल पर उक्त सड़क का निर्माण नहीं हुआ और दिन प्रतिदिन सड़क और भी खस्ताहाल होने से प्रखंड के युवाओं में आक्रोश। आक्रोशित युवक स्टेट हाईवे 99 सड़क निर्माण की मांग को लेकर दिघलबैंक प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे हैं अनशन कारियों ने बताया कि स्थानीय जदयू विधायक इस सड़क के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के से आए दिन लोगों की जाने जा रही है और स्थानीय जदयू विधायक हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं।

बाइटः नौसाद आलम, जदयू विधायक, ठाकुरगंज
बाइटः शाहनवाज नियाजी
बाइटः अनशनकारि


Body:नागरिक एकता मंच के बैनर तले 26 अगस्त से अनशन कारी भूख हड़ताल पर डटे हैं जिससे से अनशन कारियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। और मौके पर तैनात डॉक्टर अनशन कारियों के इलाज भी समय-समय पर कर रहे हैं। चिकित्सक के मुताबिक अगर समय रहते अनशन नहीं तौरवाया गया तो सभी का हालत गंभीर हो सकता है। आज अनशन के चौथा दिन है।
उधर अनशन स्थल पर अनशन कारियों को मनाने पहुंचे स्थानीय जदयू विधायक नौशाद आलम और अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज नियाजी दोनों ने मिलकर अनशन तोड़ने के लिए अनशन कारियों से अपील किया। लेकिन अनशन कारी अपने मांग को लेकर डटे रहे।विधायक नौशाद आलम ने बताया कि बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के द्वारा इस सड़क को निर्माण करना है। जिसका डीपीआर बनकर तैयार है टेंडर की प्रक्रिया चल रही है 3 माह के अंदर सड़क निर्माण कार्य आरंभ होने की बात विधायक ने बताया। वही अनुमंडल पदाधिकारी ने भी अनशन कारियों के मांग को जायज बताया साथ ही अनशन कारियों से अनशन तोड़ने का आह्वान किया।


Conclusion:भले ही नेता चुनाव जीतने के उद्देश्य से जनता का वोट लेने के लिए विकास की गंगा बहा देने की घोषणा तो करते हैं और चुनाव जीतने के बाद जनता के वादे भूल जाते हैं। लेकिन अब नेताओं को आंदोलन के जरिए मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सीमांचल की युवा जाग उठे हैं ।युवाओं का नेता और विधायक से साफ कहना है जो वादा किया वह निभाना पड़ेगा। वहीं अनशन कर रही युवाओं ने नीतीश सरकार और प्रशासन पर वादाखिलाफी का लगा रहे आरोप सड़क निर्माण की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हैं युवा खस्ताहाल सड़क को लेकर चौथे दिन भी जारी है भूख हड़ताल जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में युवा दे रहे हैं अनशन आपको बता दें ये रास्ता काफी अहम है कारण यह किशनगंज के अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल से जुड़ता है वहीं सड़क जर्जर होने से लोगों को काफी परेशानी हो रहा है जिसको लेकर प्रखंड की युवाओं ने आमरण अनशन पर सड़क की मांग को लेकर बैठे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.