ETV Bharat / state

किशनगंज: घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले हीरा पासवान बने नगर परिषद अध्यक्ष - किशनगंज

नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध तरीके से हुआ है. हीरा पासवान जहां अध्यक्ष बने हैं, वहीं उपाध्यक्ष पद पर आची देवी जैन को निर्विरोध चुना गया है.

किशनगंज नगर परिषद के अध्यक्ष बने हीरा पासवान
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 7:15 PM IST

किशनगंज: लोगों के घरों में रिक्शा से गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले हीरा पासवान नगर परिषद के मुख्य पार्षद चुने गए हैं. उनका चयन निर्विरोध हुआ है. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर आची देवी जैन को चुना गया है. 13 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव के बाद नए सिरे से आज दोनों पदों पर चुनाव कराया गया.

किशनगंज नगर परिषद का चुनाव
समर्थकों के साथ हीरा पासवान और आची देवी जैन.


वेंडर से मुख्य पार्षद तक का सफर
नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हीरा पासवान वार्ड नंबर 18 से पार्षद हैं. एससी सीट से पार्षद हीरा पासवान ने 2017 में पहली बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वे लोगों के घरों में रिक्शा से गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम करते थे.


दूसरी बार उपाध्यक्ष बनीं आची
वहीं, आची देवी जैन दूसरी बार नगर परिषद की उपमुख्य पार्षद बनीं हैं. उनके पति भी नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं.

नगर परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव और जीत के बाद दोनों के बयान


साफ-सफाई पर जोर
मुख्य पार्षद के रूप में चयन के बाद हीरा पासवान ने कहा कि शहर की साफ-सफाई और सभी पार्षदों को साथ लेकर चलना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. वहीं, उप-मुख्य पार्षद आची देवी जैन ने कहा कि शहर को कचड़ा मुक्त करना उनकी प्राथमिकता होगी.

किशनगंज: लोगों के घरों में रिक्शा से गैस सिलेंडर पहुंचाने वाले हीरा पासवान नगर परिषद के मुख्य पार्षद चुने गए हैं. उनका चयन निर्विरोध हुआ है. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर आची देवी जैन को चुना गया है. 13 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव के बाद नए सिरे से आज दोनों पदों पर चुनाव कराया गया.

किशनगंज नगर परिषद का चुनाव
समर्थकों के साथ हीरा पासवान और आची देवी जैन.


वेंडर से मुख्य पार्षद तक का सफर
नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हीरा पासवान वार्ड नंबर 18 से पार्षद हैं. एससी सीट से पार्षद हीरा पासवान ने 2017 में पहली बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वे लोगों के घरों में रिक्शा से गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम करते थे.


दूसरी बार उपाध्यक्ष बनीं आची
वहीं, आची देवी जैन दूसरी बार नगर परिषद की उपमुख्य पार्षद बनीं हैं. उनके पति भी नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं.

नगर परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव और जीत के बाद दोनों के बयान


साफ-सफाई पर जोर
मुख्य पार्षद के रूप में चयन के बाद हीरा पासवान ने कहा कि शहर की साफ-सफाई और सभी पार्षदों को साथ लेकर चलना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. वहीं, उप-मुख्य पार्षद आची देवी जैन ने कहा कि शहर को कचड़ा मुक्त करना उनकी प्राथमिकता होगी.

Intro:किशनगंज के प्रथम नागरिक बने गैस वेंडर रिक्शा चालक हीरा पासवान। निर्विरोध चुने गए हीरा पासवान नगर परिषद के मुख्य पार्षद यानि चैयरमैन।किशनगंज नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर 13 जुलाई को अविश्वास मत लगने के बाद चुनाव आयोग द्वारा 5 अगस्त को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव रचना भवन में कराया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर हीरा पासवान और उपाध्यक्ष पद पर आची देवी जैन को निर्विरोध चुन लिया गया। किशनगंज नगर परिषद में कुल 34 वार्ड है। जिसमें 24 वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष जानकी देवी और उपाध्यक्ष जमशेद आलम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। जिसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश से आज दोनों पद का चुनाव जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रचना भवन में कराया।

बाइटः हीरा पासवान, नवनिर्वाचित चैयरमैन, नगर परिषद
बाइटः आची देवी जैन, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष


Body:अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर सुबह से ही शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा और रचना भवन के बाहर समर्थकों का भीड़ काफी तादाद में देखने को मिला बता दे अध्यक्ष पद पर हीरा पासवान वार्ड नंबर 18 से पार्षद है और ये गैस सिलेंडर लोगों के घर रिक्शा से पहुचाने का काम करते थे।कह सकते है पेशे से ठेला चालक आज किशनगंज नगर परिषद का मुख्य पार्षद बन गया। वहीं आची देवी जैन दुसरी बार नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद बनी।वहीं उपमुख्य पार्षद आची देवी जैन के पति भी नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं।


Conclusion:मुख्य पार्षद हीरा पासवान ने बताया उनका पहला प्राथमिकता रहेगा नगर का साफ सफाई और सभी पार्षदों को साथ लेकर चलना।वहीं उपमुख्य पार्षद आची देवी जैन ने बताया शहर को शहर मे सफाई व कचड़ा मुक्त करना पहला प्राथमिकता होगा।साथ उन्होंने सभी पार्षदों को धन्यवाद दिया कहा उन्होंने हमें निविरोध चुना है।वहीं के साफ सफाई, बीजली, पानी पहला प्राथमिकता होगा। वहीं किस्मत का फेर नगर परिषद के अध्यक्ष हीरा पासवान वार्ड नंबर 18 का सीट एससी रिजर्व होने के बाद 2017 मे चुनाव लड़े थे जीत हासिल किया था वहीं ढाई साल के अदंर एक बार किस्मत ने करवट लिया और आज नगर परिषद के चैयरमैन बन गया। देखना दिलचस्प होगा क्या आने वाले समय अध्यक्ष हीरा पासवान व उपाध्यक्ष आची देवी जैन शहर के गंदगी सफाई करने मे कामयाबी होता है।बतादें पूर्व अध्यक्ष जानकी देवी व पूर्व उपाध्यक्ष जमशेद आलम पर शहर के गंदगी को लेकर ही अविश्वास प्रस्ताव लगा था। वहीं पूरे शहर अध्यक्ष पद को चर्चा का बाजार गरम है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.