किशनगंज: जिले में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं जिले के एक सरकारी चिकित्सक भी कोविड-19 के शिकार हो गए हैं. शनिवार शाम को आयी जांच रिपोर्ट में 6 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित की कुल संख्या बढ़कर 46 हो गई है.
14 लोग हुए स्वस्थ
सिविल सर्जन डॉक्टर नंदन ने बताया कि 6 पॉजिटिव में चार ठाकुरगंज और दो पोठिया के मरीज हैं. जिसमें जिले के एक प्रखंड के सरकारी चिकित्सक भी कोविड-19 के शिकार हुए हैं. वहीं जिले में कोरोना को अब तक 14 लोगों ने मात देकर, स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव मरीज की संख्या 32 है.
सरकारी चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव
जिले के एक प्रखंड के पीएचसी में पदस्थापित एक सरकारी चिकित्सक दूसरों का इलाज करते करते खुद कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. सिविल सर्जन डॉक्टर नंदन ने बताया कि पॉजिटिव हुए सरकारी चिकित्सक और 5 प्रवासी मजदूरों को रात तक महेशबथना स्थित एमजीएम कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया जाएगा.
कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 46
बता दें जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 46 हो गयी है. हालांकि इसमें 14 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं अब जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 32 हो गयी है. जिले में लगातार प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है. लगातार ट्रेन और बसों से प्रवासी मजदूरों का आने का सिलसिला जारी है. रोजाना दो से तीन ट्रेन किशनगंज आ रही है और दर्जनों वाहनों से भी प्रवासी मजदूर किशनगंज पहुंच रहे हैं. हालांकि प्रशासन का दावा है कि सभी प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.