ETV Bharat / state

किशनगंज में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज - किशनगंज महिला थाना

किशनगंज में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म (Girl Molested In Kishanganj) करने का मामला प्रकाश में आया है. प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है. पढ़ें पूरी खबर..

Girl Molested In Kishanganj
Girl Molested In Kishanganj
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 7:41 AM IST

किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले में अररिया की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला (Crime In Kishanganj) सामने आया है. पीड़िता 21 वर्षीय अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र की निवासी हैं. वे एक वर्ष पूर्व अपने मामा के घर किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में घूमने आई थी. इसी दौरान मामा के एक रिश्तेदार युवक से पीड़ित युवती की पहचान हुई थी. जिसके बाद युवती से दोस्ती हुआ, फिर प्यार और अब दुष्कर्म तक मामला पहुंच गया है. पीड़िता ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Misdeed With Girl in Kishanganj) करने का आरोप लगाया है. मामले में पीड़िता ने किशनगंज महिला थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी अक्सर युवती के मामा के घर अक्सर आता-जाता था. इसी क्रम में आरोपी युवक ने शादी का दिलासा देकर, पहले मामा के घर में ही दुष्कर्म किया और फिर अक्टूबर में शादी करने का झासा देकर पूर्णिया में दुष्कर्म किया. कई बार दुष्कर्म करने के बाद जब पीड़िता शादी करने का दबाव बनाने लगी, तो आरोपी युवक टालमटोल करने लगा. जिसको लेकर कोचाधामन थाना क्षेत्र में पंचायती भी किया गया.

इस मामले को लेकर पंचायती में मुखिया द्वारा फैसला किया गया था कि पंचायत चुनाव के बाद दोनों का शादी कर दिया जाएगा. लेकिन फिर भी आरोपी युवक के परिजन शादी नहीं करवाया. जिसके बाद मजबूरन 8 जनवरी को पीड़ित युवती के परिजन आरोपी युवक के घर में शादी की बात करने गए. जहां आरोपी के मां और तीनों भाइयों ने शादी करवाने से इनकार कर दिया. जिसके आरोपी युवक के परिजनों ने पीड़ित के परिजनों के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार कर घर से भगा दिया.

इस पूरे घटना के बाद पीड़िता और उनके परिजनों ने न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंचे. जहां आवेदन देकर आरोपी युवक और उनके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया. महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया पिड़ीता के बयान पर आरोपी के खिलाफ कांड संख्या- 03/22 धारा 341/376/504/34 भादवी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला थाना की पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.

किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले में अररिया की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला (Crime In Kishanganj) सामने आया है. पीड़िता 21 वर्षीय अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र की निवासी हैं. वे एक वर्ष पूर्व अपने मामा के घर किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में घूमने आई थी. इसी दौरान मामा के एक रिश्तेदार युवक से पीड़ित युवती की पहचान हुई थी. जिसके बाद युवती से दोस्ती हुआ, फिर प्यार और अब दुष्कर्म तक मामला पहुंच गया है. पीड़िता ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Misdeed With Girl in Kishanganj) करने का आरोप लगाया है. मामले में पीड़िता ने किशनगंज महिला थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी अक्सर युवती के मामा के घर अक्सर आता-जाता था. इसी क्रम में आरोपी युवक ने शादी का दिलासा देकर, पहले मामा के घर में ही दुष्कर्म किया और फिर अक्टूबर में शादी करने का झासा देकर पूर्णिया में दुष्कर्म किया. कई बार दुष्कर्म करने के बाद जब पीड़िता शादी करने का दबाव बनाने लगी, तो आरोपी युवक टालमटोल करने लगा. जिसको लेकर कोचाधामन थाना क्षेत्र में पंचायती भी किया गया.

इस मामले को लेकर पंचायती में मुखिया द्वारा फैसला किया गया था कि पंचायत चुनाव के बाद दोनों का शादी कर दिया जाएगा. लेकिन फिर भी आरोपी युवक के परिजन शादी नहीं करवाया. जिसके बाद मजबूरन 8 जनवरी को पीड़ित युवती के परिजन आरोपी युवक के घर में शादी की बात करने गए. जहां आरोपी के मां और तीनों भाइयों ने शादी करवाने से इनकार कर दिया. जिसके आरोपी युवक के परिजनों ने पीड़ित के परिजनों के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार कर घर से भगा दिया.

इस पूरे घटना के बाद पीड़िता और उनके परिजनों ने न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंचे. जहां आवेदन देकर आरोपी युवक और उनके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया. महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया पिड़ीता के बयान पर आरोपी के खिलाफ कांड संख्या- 03/22 धारा 341/376/504/34 भादवी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला थाना की पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.

यह भी पढ़ें - हॉस्पीटल के कर्मचारी ने मदद के नाम पर युवती के साथ किया गलत काम, फिर 6 सालों तक करता रहा ब्लैकमेल

यह भी पढ़ें - घर में काम करने वाली नाबालिग से कर रहा था दुष्कर्म.. गर्भवती होने पर खुली आरोपी की करतूत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.