ETV Bharat / state

परिवहन विभाग की गांधीगिरी, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को चालान की बजाए बांटे गुलाब के फूल

स्थानीय वार्ड पार्षद मनीष जालान ने कहा कि यह परिवहन विभाग की एक सराहनीय पहल है. लोग तेज रफ्तार और बिना हेलमेट के बाइक चलाने में अपनी शान समझते हैं, लेकिन ये काफी खतरनाक है.

रिवहन विभाग ने दिखाई गांधीगिरी
परिवहन विभाग ने दिखाई गांधीगिरी
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 11:12 PM IST

किशनगंज: एक मशहूर कहावत है 'जो काम ताकत से नहीं हो रहा हो, उसे प्रेम से आसानी से कराया जा सकता है'. इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए शहर के गांधी चौक पर परिवहन विभाग ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर ऐसे वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट किया, जो यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे.

इस गांधीगिरी अभियान के दौरान बिना हेलमेट वाले बाइक सवार और बिना सीट बेल्ट के कार चला रहे चालकों को गुलाब का फूल देकर यतायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई.

गुलाब का फूल देते एमवीआई
गुलाब का फूल देते एमवीआई

'फाइन से बचने के लिए नहीं, जीवन के लिए पहने हेलमेट'
इस बाबत परिवहन विभाग के एमवीआई संजय टाइगर ने ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए कहा कि बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों और बिना सीट बेल्ट के कार चला रहे चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि लोग फाइन से बचने के लिए हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं, जबकि सरकार ने हेलमेट पहनने का कानून उनकी सुरक्षा के लिए बनाया है. संजय टाइगर ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए ये पहल की गई थी. जिससे कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग करें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'विभाग का कदम सराहनीय'
वहीं, इस मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद मनीष जालान ने कहा कि यह परिवहन विभाग की एक सराहनीय पहल है. उन्होंने बताया कि लोग तेज रफ्तार और बिना हेलमेट के बाइक चलाने में अपनी शान समझते हैं, लेकिन ये काफी खतरनाक है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सड़क हादसों में काफी बढ़ोतरी हुई है. लोगों को खुद की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए. विभाग के इस पहल के बाद चालकों ने भी गुलाब का फूल मिलने के बाद जांच कर रहे अधिकारियों को आगे से नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया.

किशनगंज: एक मशहूर कहावत है 'जो काम ताकत से नहीं हो रहा हो, उसे प्रेम से आसानी से कराया जा सकता है'. इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए शहर के गांधी चौक पर परिवहन विभाग ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर ऐसे वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट किया, जो यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे.

इस गांधीगिरी अभियान के दौरान बिना हेलमेट वाले बाइक सवार और बिना सीट बेल्ट के कार चला रहे चालकों को गुलाब का फूल देकर यतायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई.

गुलाब का फूल देते एमवीआई
गुलाब का फूल देते एमवीआई

'फाइन से बचने के लिए नहीं, जीवन के लिए पहने हेलमेट'
इस बाबत परिवहन विभाग के एमवीआई संजय टाइगर ने ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए कहा कि बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों और बिना सीट बेल्ट के कार चला रहे चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि लोग फाइन से बचने के लिए हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं, जबकि सरकार ने हेलमेट पहनने का कानून उनकी सुरक्षा के लिए बनाया है. संजय टाइगर ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए ये पहल की गई थी. जिससे कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग करें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'विभाग का कदम सराहनीय'
वहीं, इस मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद मनीष जालान ने कहा कि यह परिवहन विभाग की एक सराहनीय पहल है. उन्होंने बताया कि लोग तेज रफ्तार और बिना हेलमेट के बाइक चलाने में अपनी शान समझते हैं, लेकिन ये काफी खतरनाक है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सड़क हादसों में काफी बढ़ोतरी हुई है. लोगों को खुद की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए. विभाग के इस पहल के बाद चालकों ने भी गुलाब का फूल मिलने के बाद जांच कर रहे अधिकारियों को आगे से नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया.

Intro:किशनगंज:-ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सुरक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग करने के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग ने दिखाई गांधीगिरी।


Body:किशनगंज:-शहर के गांधी चौक पर परिवहन विभाग के एमवीआई संजय टाइगर और एएसआई बसंत कुमार ने बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों कों गुलाब फुल दिया और उन्हें हेलमेट पहने के लिए जागरूक भी किया।

वीओ:-एमवीआई संजय टाईगर ने बताया कि लोगो को जागरूक करने के लिए यह पहल की गई है, लोगो के बीच मे ट्रैफिक नियमों का पालन करने और अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग करने के लिए समझाया गया।

वीओ-2:-वही इस अवसर पर वार्ड पार्षद मनीष जालान ने इस पहल को काफी अच्छा बताया और कहा कि जिस तरह से सड़क हादसे होते हैं और लोगो की जान चली जाती है या बुरी तरह से जख्मी हो जाते हैं अगर लोग हेलमेट पहनेंगे तो उनकी हिफाजत होगी।


Conclusion:परिवहन विभाग के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये बहुत ही अच्छी बात है कि विभाग अभी लोगो का चालान नही काट रही और उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने और चालान से बचने का मौका दे रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.