किशनगंज: जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार रात को शॉट सर्किट से आग लग गई. जिसके बाद कार्यालय में अफरातफरी मच गई. घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंची. उसके बाद जा कर आग पर काबू पाया जा सका. आग से किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
एसी में शॉट सर्किट से लगी आग
लोगों के अनुसार कार्यालय में एसी में शॉट सर्किट होने से आग लगी. ऐसे में जब लोगों ने रूम से आग के धुएं को निकलते हुए देखा तो पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को तुरंत इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका.
'लाख रुपये का हुआ नुकसान'
घटना के बाद जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने आग लगने की वजह की जांच करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि आग में लगभग 1 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है. ऐसे में कार्यालय में लगे एसी, टेबल, कुर्सी और पंखे पूरी तरह से जलकर राख हो गए. जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि अब नए कार्यालय के लिए उन लोगों ने जमीन देखी है. भविष्य में समाहरणालय कैंपस में ही पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा.